Auto Expo Highlights: आम जनता के लिए खुला ऑटो एक्सपो 2023, देखने को मिलेंगी ये शानदार गाड़ियां

Auto Expo Highlights: इंडिया ऑटो एक्सपो 2023 का आज तीसरा दिन है. 11 और 12 जनवरी को यह शो केवल मीडिया कर्मियों के लिए रिजर्व था. जबकि आज से आम जनता के लिये खोल दिया गया है जो 18 जनवरी तक चलेगा.

ABP Live Last Updated: 13 Jan 2023 07:26 AM
ऑटो एक्सपो 2023 में पहुंचने का सबसे आसान तरीका ये है

ऑटो एक्सपो 2023 जहां चल रहा है वो सड़क और मेट्रो मार्गों से पूरी तरह से कनेक्टेड है. ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है, नोएडा सेक्टर 51 आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. 

आम जनता के लिए खुल गया ऑटो एक्सपो 2023

ऑटो एक्सपो 2023 आज यानी 13 जनवरी को आम जनता के लिए खुल गया है. यह सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. आप अगर यहां जाना चाह रहे हैं, तो आपको BookMyShow से पहले ही टिकट बुक करना होगा.

ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण का हुआ औपचारिक उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया है. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद यह ऑटो एक्सपो शुरु हुआ है. इस एक्सपो में 13 जनवरी से आम लोगों आने की इजाजत मिल जाएगी.





नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो का किया औपचारिक उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिहवन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया है. हालांकि, ये एक्सपो 11 तारीख से ही चल रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो एक्सपो 2023 के 16वें संस्करण की शुरुआत की. तीन साल के लंबे अंतराल के बाद यह ऑटो एक्सपो शुरु हुआ है. इस एक्सपो में 13 जनवरी से आम लोगों आने की इजाजत मिल जाएगी.

मारुति की क्रॉसओवर कार Fronx में हैं कई शानदार फीचर

Fronx  क्रॉसओवर कार में कई शानदार फीचर हैं. इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा और 22.86 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके साथ ही इसमें आर्किमिस साउंड सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड और एपल कार प्ले के साथ ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट भी मिलेगा. वहीं इसे गियर शिफ्ट इंडीकेटर के साथ वायरलैस चार्जर और पैडल शिफ्टर से लैस किया गया है.

6 कलर ऑप्शन में मिलेगी मारुति सुजुकी की JIMNY कार 

मारुति सुजुकी की JIMNY कार आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी. इसमें नेक्सा ब्लू, ब्लुइश ब्लैक, सिज़लिंग रेड, पर्ल वाइट, ग्रेनाइट ग्रे और काइनेटिक यलो शामिल है. ये सभी गाड़ियां देखने में दिल जीत रही हैं. इसके साथ ही इस गाड़ी के फीचर आपको ऑफ रोडिंग में हैरान कर देंगे.

थार को टक्कर देगी मारुति की जिम्नी, सहूलियतों की है भरमार

मारुति सुजुकी की JIMNY कार 4x4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी. इसमे पांच दरवाजे  होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी. मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं. इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी.



शानदार फीचर्स से लैस है Maruti Suzuki की Jimny SUV कार

Jimny SUV कार के डिजाइन में मारुति ने काफी बदलाव किए हैं, स्टीरियिंग व्हील को एक अलग एक्सपीरिएंस दिया है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो थोड़ा हाइब्रिड होगा और 102 bhp की पावर और 130Nm टॉर्क जनरेट करेगा. जिम्नी में 4-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैनुएल गिरयबॉक्स मिलेगी. ये कार ऑफरोडिंग के लिए एक अलग तरह का एक्सपीरिएंस देगी.

बलीनो RS वाला इंजन मारुति के Fronx की परफॉर्मेंस को बनाएगा बेहतर

मारुति के क्रॉसओवर कार Fronx में बलीनो RS वाला इंजन मिलेगा, जो टर्बो पेट्रोल के साथ आएगा. टर्बो पेट्रोल इंजन से इस कार में अतिरिक्त टॉर्क जनरेट होगा और जो इस कार की परफॉर्मेंस को और बेहतर करेगा.

मारुति ने लॉन्च की अपनी क्रॉसओवर कार FRONX

मारुति ने अपनी क्रॉसओवर कार FRONX ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दी है. इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको अलॉय व्हील्स के साथ NEXTre' LED DRLs मिलते हैं. वहीं एक पावरफुल 1.0L टरबो बूस्टर जेट इंजन भी आपको इस गाड़ी में देखने को मिलता है. ये गाड़ी कई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है.

मारुति ने रिवील की अपनी 5 डोर SUV कार JIMNY

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति नें अपनी JIMNY SUV कार रिवील कर दी है. इस गाड़ी में कई खूबियां हैं. इसमें ऑप्टिमाइज्ड बंपर, प्रैक्टिकल ड्रिप रेल, एलईडी हेडलैंप्स वाशर के साथ मिलेंगी. ये गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए काफी शानदार मानी जा रही है. सबसे बड़ी बात की इस गाड़ी में 5 दरवाज़े हैं.



मॉरिस गैरेज ने पेश की नीले रंग में अपनी हाइड्रोजन कार MG Euniq 7

ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैरेज ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी हाइड्रोजन SUV कार MG Euniq 7 कार पेश की है. इसके रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज होने पर यह 600 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं इसे केवल 3 मिनट में रिचार्ज किया जा सकता है.

ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन एमजी ने पेश की MG Euniq 7 SUV कार

ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन भी दिखा ब्रिटिश कंपनी एमजी का जलवा. एमजी ने इस दिन अपनी MG Euniq 7 SUV कार पेश की है. यह एक MPV हाइड्रोजन आधारित कार है. वहीं इसके रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज होने पर यह 600 किलोमीटर तक चल सकती है.

आज भी ऑटो एक्सपो में दिखेगा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जलवा

कल की तरह आज भी आपको ऑटो एक्सपो में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों की हिस्सेदारी दिखेगी. इसके साथ ही ये स्टार्टअप कंपनियां मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और कमर्शियल गाड़ियों पर फोकस करेंगी.

ऑटो एक्सपो में इन लोगों को नहीं लेनी होगी टिकट

ऑटो एक्सपो 2023 जहां आम जनता के लिए 13 जनवरी से खुल जाएगा, वहीं उनको इस एक्सपो में जाने के लिए 750 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा. हालांकि, कुछ लोगों को टिकट से राहत दी गई है. दरअसल, 5 वर्ष तक के बच्चों और व्हीलचेयर वाले व्यक्तियों और उनके अटेंडेंड/हेल्पर में से किसी एक को ऑटो एक्सपो 2023 के लिए टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऑटो एक्सपो में आम पब्लिक को मिलेंगी ये सुविधाएं

ऑटो एक्सपो 2023, 11 जनवरी से शुरु हो गया है. आपको बता दे आम जनता के लिए यह एक्सपो 13 जनवरी से खुल जाएगा. यहां मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो आपको यहां चिकित्सा सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग और भोजन की व्यवस्था मिलेगी. वहीं पार्किंग को लेकर कहा जा रहा है कि इस जगह लगभग 8,000 वाहनों की पार्किंग क्षमता है.

ऑटो एक्सपो में इन चीजों पर है बैन

ऑटो एक्सपो में कुछ चीजें ले जाने पर बैन लगा हुआ है. यानी आप यहां ये चीजें लेकर नहीं जा सकते. इनमें पालतू जानवर, बाहर का खाना, अनाधिकृत साइकिल, स्केट बोर्ड, रोलर स्केट, हथियार, गोला-बारूद, बोतलबंद पानी, शराब, नुकीली चीजें, लाइटर, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ शामिल हैं.

ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को नहीं मिलेंगी ये लग्जरी गाड़ियां

ऑटो एक्सपो 2023 तीन साल के लंबे अंतराल के बाद शुरु हुआ है. पहले दिन जहां टाटा, मारुति और एमजी की गाड़ियों ने धमाल मचाया, वहीं दूसरे दिन भी मारुति और एमजी की कुछ गाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. लेकिन इन सब के बीच कुछ लोकप्रिय लग्जरी गाड़ियों की कंपनियां इस ऑटो एक्सपो में नज़र नहीं आएंगी, जिसका दुख सभी को है. इन कंपनियों में हैं- महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑडी, BMW, फॉक्सवैगन और स्कोडा जिन्होंने ऑटो एक्सपो 2023 के लिए रजिस्टर नहीं किया है.

Hyundai Ioniq 5 electric SUV कार को शाहरुख खान ने किया था लॉन्च

ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन वो हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. अपनी फिल्म पठान के लिए सुर्खियों में बने रहे बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान भी इस इवेंट में दिखे, उन्होंने यहां Hyundai की Ioniq 5 electric SUV कार को अपने हाथों से लॉन्च किया. यही नहीं लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने अपना सिग्नेचर पोज भी दिया था.

13 जनवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा ऑटो एक्सपो 2023

ऑटो एक्सपो 2023 कल यानी 13 जनवरी से आम जनता के लिए खुल जाएगा. अगर आप यहां जाना चाह रहे हैं, तो आपको सबसे पहले इसके लिए BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करना होगा. एक आदमी के लिए टिकट की प्राइस 750 रुपए रखी गई है. वहीं ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन की बात करें तो वो नॉलेज पार्क II है.

वेन्यू हॉल 4 और 8 में पेश होंगी इन कंपनियों की गाड़ियां

ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन वेन्यू हॉल 4 और 8 में दोपहर के तीन बजे से इन कंपनियों की गाड़ियां शोकेस और लॉन्च होंगी. इनमें हैं Ward Wizard Innovation & Mobility, MTA e-mobility, Motovolt Mobilty, Godavari Electric Motors, Binelli-Keeway और Ultra-Violet जैसी कंपनियां शामिल होंगी.

ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई थी MG की AIR EV

ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन MG की AIR EV इलेक्ट्रिक कार (MG AIR EV) शोकेस हुई थी. दरअसल, MG ने इस कार को भारत में उतारने की घोषणा पहले ही कर दी थी. इस कार के फीचर्स की बात करें तो यह दो बैटरी ऑप्शन 17.3kwh और 26.7kwh के साथ आती है, जो 200 किलोमीटर और 300 किलोमीटर तक का रेंज देती हैं. वहीं आपको बता दें इस कार की टॉप स्पीड 185kmph है.

Auto Expo 2023 Live: आज पेश होंगी मारुति, MG, सन मोबिलिटी और जुपिटर इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां

Auto Expo 2023 Live: ऑटो एक्सपो 2023 का दूसरा दिन शुरु हो गया है. आज की शुरुआत मॉरिस गैरेज यानी MG कंपनी की गाड़ियों से होगी. इसके बाद नंबर सन मोबिलिटी का आएगा और फिर मारुति अपनी नई गाड़ियों को पेश करेगी. इसके बाद SML Isuzu फिर Omega Seiki Mobility, Jupiter Electric Mobility अपनी गाड़ियां पेश करेंगी.

टाटा ने लॉन्च की ALTROZ CNG, ये है देश की पहली ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी कार

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में ALTROZ CNG मॉडल कार (TATA ALTROZ CNG CAR) लॉन्च कर दिया है. इस कार में खास बात यह है कि ये इंडिया की पहली ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी कार है.



TATA ने लॉन्च किया PUNCH का CNG मॉडल, देखें तस्वीर

टाटा मोटर ने अपनी लोकप्रिय कार टाटा पंच का सीएनजी मॉडल (TATA PUNCH CNG) लॉन्च कर दिया है. आप एबीपी न्यूज़ पर इसकी एक्सक्लूसिव तस्वीर देख सकते हैं.

पेश हुई TATA की नई इलेक्ट्रिक कार Sierra EV

TATA ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक कार पेश कर रहा है. इसी कड़ी में अब आपके सामने है टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार Sierra EV. दुधिया सफेद रंग की इस कार को देखते ही आपका मन इसे खरीदने को करेगा.

ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई टाटा की इलेक्ट्रिक कार Harrier EV

टाटा ने अपनी शानदार कार हैरियर का ईवी वर्जन (TATA Harrier EV Car) ऑटो एक्सपो में शोकेस कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार इवेंट में आए लोगों को खूब पसंद आ रही है.


 

TATA ने पेश की ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली EV कार AVINYA

इंतजार हुआ खत्म. ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने पेश कर दी है अपनी पहली ईलेक्ट्रिक कार AVINYA. टाटा की ये 5 सीटर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार देखने में शानदार लग रही है.

ऑटो एक्सपो में चार चांद लगाने शोकेस हुई Tata Curvv

ऑटो एक्सपो 2023 में TATA Curvv  शोकेस हो गई है. रेड कलर की ये कार पूरे इवेंट पर चार चांद लगा रही है. ये टाटा की पेट्रोल वर्जन कार है.

Tata New EV Car : टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार से उठने वाला है पर्दा

इंतजार हुआ खत्म टाटा की नई इलेक्ट्रिक (TATA NEW EV) कार से उठने वाला है पर्दा. लोगों को टाटा की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार सुबह से था.

एक क्लिक में देखें ऑटो एक्सपो में लॉन्च और रिवील होने वाली सभी गाड़ियां

ऑटो एक्सपो 2023 से जुड़ी सभी सभी गाड़ियों की लॉन्चिंग देखने के लिए एबीपी लाईव ऑटो को सब्सक्राइब करना ना भूलें. वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें.

टाटा मोटर्स रिवील कर सकती है अपनी कॉन्सेप्ट कार Punch EV

जब से ऑटो एक्सपो 2023 के शुरु होने की बात हुई है तब से ही लोगों को टाटा मोटर्स के गाड़ियों का इंतजार है. उम्मीद है कि आज टाटा मोटर्स अपनी कॉन्सेप्ट कार Punch EV को रिवील करेगी. ये टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक कार होगी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत टाटा पंच से शायद 2 लाख रुपए ज्यादा हो.

ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हुई LML की स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कमाल के हैं फीचर्स

ऑटो एक्सपो 2023 में LML कंपनी ने अपनी स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है. देखने में जितनी कमाल और फ्यूचरिस्टिक ये स्कूटी लगती है, इसके फीचर्स भी उतने ही लाजवाब हैं. इस स्कूटी में एक शानदार स्क्रीन है, फोटो सेंसिटिव हेडलैंप हैं और एडजेस्टेबल सिटिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा भी इस स्कूटी में बहुत कुछ है.

अशोक लेलैंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में भी पैर जमाने को तैयार, ऑटो एक्सपो में पेश की BOSS

अशोक लेलैंड अपने कमर्शियल गाड़ियों के लिए जाना जाता है. लेकिन अब ये कंपनी इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल बाजार में भी अपने पैर जमाने को तैयार है. ऑटो एक्सपो 2023 में अशोक लेलैंड ने एक शानदार लाइटवेट कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल BOSS पेश की है. इस गाड़ी में आपको लिथियम बैटरी का सोपोर्ट मिलता है जो अपने फास्ट चार्जिंगे के लिए जानी जाती है.

 SR 250 के साथ हंगरी की कंपनी Keeway भारतीय बाजार में धमाल मचाने को तैयार

Keeway ऑटोमोबाइल कंपनी की शुरुआत साल 1999 में हंगरी में हुई थी. उस दौरान कंपनी का विजन था कि वह यूरोपियन मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करे. हालांकि, अब यह कंपनी पूरी दुनिया में अपनी बाइक्स के जरिए धमाल मचाने को तैयार है. ऑटो एक्सपो 2023 में Keeway ने अपनी SR 250 बाइक 1.49 लाख में लॉन्च कर के बता दिया है कि वह भारत के बाजार में कितनी दिलचस्पी रखती है.

ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई Keeway की SR 250, कीमत मात्र 1.49 लाख रुपए

Keeway ने अपनी शानदार बाइक SR250 (Keeway SR250 Bike) ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दी है. रेड एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन में ये बाइक लाजवाब लग रही है. बाज़ार में कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए रखी है.



MATTER की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक EXE और UT में हैं शानदार फीचर्स

MATTER ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स EXE और UT को हर तरह के फीचर्स से नवाजा है. टेंपरेचर की बात करें तो इन्हें माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 55 डिग्री सेल्सियस तक पर परखा गया है. वहीं ब्रेक्स की बात करें तो फ्रंट और रियर में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. 5 एएमपी सॉकेट वाली चार्जिंग फैसेलिटी मिलती है. सबसे खास बात की इन बाइक्स में आपको फॉरवर्ड और रिवर्स पार्क असिस्ट मिलता है.


 

ऑटो एक्सपो 2023 में पेश है MATTER की शानदार कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक EXE

फास्ट चार्जिंग से लैस मैटर की ये कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक EXE (MATTER EXE Bike) मार्केट में तहलका मचाने के लिए तैयार है. ये बाइक बाजार में आने वाले 12 से 18 महीनों में उपलब्ध हो जाएगी. इस बाइक में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 2 घंटे में आपके बाइक की बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी. यह भारत की पहली ईवी गेयर बाइक है.

नई लॉन्च हुई कार RX 500h की बुकिंग शुरू

ऑटो एक्सपो में लोगों को एक और शानदार सौगात मिली है. नई लॉन्च RX 500h की बुकिंग (New Lexus RX 500h Booking) शुरू हो गई है. कार खरीदने के लिए कितना पैसा देना पड़ेगा इसके बारे में 2023 की पहली तिमाही में पता चलेगा. 2023 की दूसरी तिमाही से कार की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. ये लेक्सस कंपनी का प्रोडक्ट है और खूबसूरत कार है.

New Lexus RX पेश

हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Lexus ने भी ऑटो एक्सपो में एक नई कार पेश की है. इस कार का नाम है  New Lexus RX. लेक्सस, टोयोटा मोटर सेल्स USA की एक डिवीजन कंपनी है. कंपनी की New Lexus RX देखने में एकदम खूबसूरत कार लग रही है.



टेक्नोलॉजी के नाम रहेगा भविष्य

कारों की दुनिया का भविष्य अब जितना इलेक्ट्रिक कारों पर शिफ्ट होता जा रहा है, उतना ही टेक्नोलॉजी पर. जितनी भी कार अब तक ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई हैं उनमें से ज्यादातर कंपनियों ने सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और फ्यूल सेविंग को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट उतारे हैं. साथ ही KIA, BYD और दूसरे ग्लोबल ब्रांड्स ने लोकल कंपनियां मारुति, टाटा आदि की कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है.

Auto Expo 2023 Live Updates: Kia कॉन्सेप्ट EV9

इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया की ऐतिहासिक क्रांति का गवाह बनेगा 2023. ऑटो एक्सपो में कार कंपनियों ने अपना पूरा फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर रखा है. किया ने भी कॉन्सेप्ट EV9 पेश की है. ये कार नवंबर-2021 में लॉस एजेल्स में हुए ऑटो शो में भी नजर आ चुकी है. इंटरनेशनल मार्केट में ये कार 2023 के पहली तिमाही में लॉन्च होगी. ये कार नेचर से इंस्पायर है और इसके कई पार्ट वेस्ट के रीसाइकल से बने मैटीरियल से बने हैं.

कहां की कंपनी है BYD Auto

BYD Auto इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का नाम पहले ज्यादा नहीं सुना गया. असल में ये कंपनी, चाइना की मल्टीनेशनल कार कंपनी BYD कंपनी की सब्सिडियरी है. 1995 में कंपनी बनी थी और कार बनाने से पहले बैटरी बनाने के काम में थी. फिलहाल BYD Atto के नाम से कंपनी अपनी कारें बेच रही है.

BYD की दो कारें, जैसे स्वर्ग से परी उतरी हो

BYD  ने अभी-अभी अपनी दो कारें पेश की हैं. दोनों को देखकर लगता है कि ये सपनों की सी कार हैं. सामने से डिजाइन देखकर लगता है अभी खरीद लें. एक है BYD SEAL और BYD ATTO 3. 

ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील हुई BYD SEAL, देखें पहली तस्वीर

BYD SEAL नई चमचमाती इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील हो गई है. पर्दा उठते ही जिसने भी इस कार को देखा अपना दिल हार गया.


 

ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील हुई KIA Carnival, देखें पहली तस्वीर

ऑटो एक्सपो 2023 में KIA ने भारत में पहली बार अपनी कार्निवल रिवील की है. KIA Carnival सफेद रंग में रिवील की गई है. 




 

ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च हुई BYD ATTO 3, देखिए पहला लुक

ऑटो एक्सपो 2023 में BYD ATTO 3 लॉन्च हो गई है. इस गाड़ी का लुक सबको अपना दीवाना बना रहा है. देखिए सबसे एबीपी न्यूज़ पर BYD ATTO की एक्सक्लूजिव तस्वीर.


 

KIA SUV A4 कार 2021 में पहली बार हुई थी रिवील

KIA SUV A4 कार को पहली बार 2021 में लॉस एंजिल्स मोटर शो में वर्ल्ड के सामने रिवील किया गया था. हालांकि, भारत के इस मेगा ऑटो एक्सपो 2023 में इस ब्रांड ने पहली बार इस कार के मॉडल, डिजाइन और खूबियों से सबको रूबरू कराया है.

KIA ने ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील की शानदार SUV A4 कार

KIA ने अपनी शानदार एसयूवी A4 कार ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील की है. दुधिया सफेद रंग में चमचमाती ये SUV कार सबका मन मोह रही है.



ऑटो एक्सपो 2023 में KIA ने रिवील की अपनी कॉन्सेप्ट कार EV9

KIA ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार EV9 ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील की है. स्काई ब्लू कलर की ये कार ऑटो एक्सपो में आए दर्शकों का दिल लूट रही है.




 

गाड़ी के बंद होने पर भी कर पाएंगे अपने गैजेट्स चार्ज, Hyundai IONIQ 5 में हैं और कई खूबियां

Hyundai IONIQ 5 में कई शानदार खूबियां हैं, ये कार V2L फंक्शन के साथ आती है, जो 3.6kw का पावर जनरेट कर सकती है. ये V2L पोर्ट सेकेंड रो वाली सीट के नीचे आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही दूसरा V2L पोर्ट आपको कार के बाहर देखने को मिलेगा. सबसे अच्छी बात की अगर आपके पास ये कार है तो आप अपने हैवी इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी इससे चार्ज कर सकते हैं, इसके साथ ही आप ये गैजेट्स तब भी चार्ज कर पाएंगे, जब आपकी कार बंद हो.



ऑटो एक्सपो में रिवील हुई Brezza CNG, 27km का देगी माइलेज

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजकी ने अपनी Brezza CNG को रिवील किया है. यह मारुति की दूसरी सीएनजी एसयूवी कार है. एक किलो सीएनजी में यह कार 27 किलोमीटरे के आसपास का माइलेज देगी. इसके साथ ही इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी आते हैं. इस गाड़ी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्टी फिटेड सीएनजी किट भी लगा है.

Hyundai ने पेश की अपनी शानदार इलेक्ट्रिक SUV कार IONIQ 5, शाहरुख खान ने बताई गाड़ी की कीमत

Hyundai ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार IONIQ 5 पेश की है. इस कार में इतना स्पेस है कि इसमें बैठ कर आपको मजा आ जाएगा. इसके साथ ही ये कार 3 मीटर लॉन्ग व्हील्स के साथ आती है. इस कार में पैरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, वहीं फ्रंट में भी आपको प्रिमियम एलईडी सपोर्ट मिलता है. सबसे बड़ी बात कि ये कार 18 से 21 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर इसमें आपको 613 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज देखने को मिलती है. वहीं इस कार की शुरुआती कीमत 44,95000 रखी गई है.

Eicher और Volvo के ज्वाइंट वेंचर ने रिवील की भारत की सबसे बड़ी इंटरसिटी बस

Eicher और Volvo के ज्वाइंट वेंचर ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस रिवील की है. इसकी लंबाई 13.5 मीटर है.

Hyundai ने अपनी Ioniq6 ev लॉन्च कर दी है

Hyundai ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार Ioniq6 ev ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च कर दी है.

Maruti Suzuki ने दिखाया Grand vitara और Brezza का Matte Finish

मारुति ने Grand vitara और Brezza को मैट लुक में पेश किया है. मैट फिनिश ने गाड़ी पर चार चांद लगा दिए हैं. लोगों को ग्रैड विटारा और ब्रेजा का ये नया लुक खूब भा रहा है.

कई सेफ्टी फीचर से लैस होगी JBM की गैलेक्सी बस

दिल्ली बेस्ड ऑटो मोबाइल कंपनी JBM ने अपनी गैलेक्सी बस में कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इस बस में एबीएस और ईबीएस डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, ताकि गाड़ी रोड पर अपना कंट्रोल बनाए रखे. इसके साथ ही इसमें पैनिक बट, इमरजेंसी एक्जिट डोर और रूफ हैच का भी इंतजाम किया गया है. वहीं इसका बड़ा सा ग्लास पैनल इसके ड्राइव को शानदार और सेफ बनाएगा. इस बस में सर्विलांस कैमरा के साथ-साथ वीटीएस की भी व्यवस्था की गई है.

4.2 मीटर लंबी होगी MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार, मिलेगा ADAS फीचर

MG 4 इलेक्ट्रिक कार 4.2 मीटर लंबी होगी और कुल मिलाकर एक प्रीमियम हैचबैक का लुक देगी. The 4 के केबिन में कंफर्ट के लिए अच्छा स्पेस रहेगा. इस कार का डैशबोर्ड डिजाइन पूरी तरह अलग होगा और इसे यूनीक बनाने के लिए छोटे इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन होगी. इसमें ब्रेकिंग के लिए ADAS फीचर मिलेगा, जो लगभग MG ZS की तरह होगा.

ऑफरोडिंग एक्सपीरिएंस के लिए जानी जाएगी लैंड क्रूजर LC300, इसमें 3.5 लीटर का V6 ट्विन टर्बो गैसोलीन इंजन होगा

Land Cruiser LC300 में 3.5 लीटर का V6 ट्विन टर्बो गैसोलीन इंजन होगा, जो 305 kW और 650 Nm तक टॉर्क जनरेट करेगा. भारत में इसका डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 3.3 लीटर का V6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन होगा. ये कार अपने ऑफरोडिंग एक्सपीरिएंस के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. अब इसका इंतजार भारत में होगा.

लैंड क्रूजर LC300 में होंगे 14 स्पीकर, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन से भी लैस है कार

LC300 में 14 स्पीकर हैं, वो भी JBL वाले. कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ऑफ रोडिंग के समय शानदार काम करता है. इस कार में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी आएगा, जो अपने आप में नई बात होगी.

350km की रेंज देगी MG की नई हैचबैक 'The 4 EV', मिलेगी 51kWh से 64kWh की कैपेसिटी वाली बैटरी

MG की नई हैचबैक (The 4 EV) MSP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और 350km की रेंज देगी. इसमें बैटरी की कैपेसिटी 51kWh से 64kWh तक होगी.

Land Cruiser LC300 में मिलेगा खूब स्पेस और चारों तरफ लगे होंगे कैमरे

Land Cruiser LC300 में आपको थ्री रो सीटिंग मिलेगी, जिसमें स्पेस की कमी कतई नहीं खलेगी.  Land Cruiser LC300 पहले से बिक रही कारों से वजन में थोड़ी कम होगी. कार में चारो तरफ चार कैमरा भी आपको मिलेंगे.

दिल्ली स्थित कंपनी JBM ने रिवील की एक से बढ़कर एक बसें

दिल्ली बेस्ड ऑटो मोबाइल कंपनी JBM ने कई नई बसों को ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील किया है. इसमें सिटी बस से लेकर, इंटरसिटी और गैलेक्सी कोच वाली बसें भी शामिल हैं.

ये है टोयटा की नई एलसी 300 लैंड क्रूजर, देखिए पहला लुक

टोयटा ने अपनी नई एलसी 300 लैंड क्रूजर ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की है. सफेद रंग में ये लैंड क्रूजर लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस नई एलसी 300 लैंड क्रूजर को कई अत्याधुनिक हाइटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. खास तौर से इसका ऑडियो सिस्टम दिल जीतने वाला है.

भारत की पहली इंटरनेट SUV है हेक्टर नेक्सट जनरेशन

हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट SUV है, इसे एमजी ने साल 2019 में रिवील किया था. ये कार भारत के एसयूवी बाजार में एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है.

एमजी और मारुति के अलावा आज दिखेगा इन कंपनियों की कारों का जलवा

ऑटो एक्सपो 2023 का आज पहला दिन है, अभी तक मारुति और एमजी ने अपनी कई नई कारों का पहला लुक जारी किया है. लेकिन टाटा, टोयटा, किया और लेक्सस जैसी कंपनियां भी आज एक से बढ़ कर एक अपनी कारों को ऑटो एक्सपो में पेश करेंगी.

MG ने अपनी नई MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार रिवील कर दी है, देखिए इसका पहला लुक

एमजी ने अपनी नई eHS प्लग हाइब्रिड कार जिसे MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार भी कहा जा रहा है, ऑटो एक्सपो 2023 में रिवील कर दी है. लाल रंग की ये कार देखने में शानदार है.

लाल रंग में दिखी MG हेक्टर नेक्सट जनरेशन, देखिए पहला लुक

MG हेक्टर नेक्सट जनरेशन ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपना पहला लुक पेश किया है. लाल रंग की दिख रही ये एसयूवी कार आपका दिल जीतने के लिए तैयार है. कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत भी रिवील कर दी है. इसकी की शुरुआती कीमत बाजार में होगी 14, 72,800 रुपए.

एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर दौड़ेगी मारुति की नई कॉन्सेप्ट एसयूवी EV X

मारुति ने अपनी नई कॉन्सेप्ट एसयूवी कार ईवी एक्स रिवील कर दी है. ये कार एक बार चार्ज होने पर 550 किलो मीटर की रेंज देगी. इस कॉन्सेप्ट कार में 60KWH बैटरी की पावर होगी. यह कार साल 2025 में लॉन्च की जाएगी.

देखने में शानदार है मारुति की नई कॉन्सेप्ट कार ईवी एक्स, देखिए इसका पहला लुक

मारुति की कॉन्सेप्ट एसयूवी कार ईवी एक्स देखने में शानदार है. सबसे पहले एबीपी न्यूज़ पर आप देख रहे हैं इस कार की एक्सक्लूसिव तस्वीर.

मारुति ने अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को नाम दिया है EV X

मारुति ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को नाम दिया है ईवी एक्स (EV X). कुछ ही देर में इसकी ताज़ा तस्वीर भी आपके सामने होगी. यह कार 2025 में बाज़ार में उपलब्ध होगी.

देखिए टोयटा की एक और फ्लेक्स फ्यूल कार

टोयटा ने पेश की एक और फ्लेक्स फ्यूल कार, नीले और सफेद रंग की ये कार आपका दिल जीत लेगी.



टोयटा के पास है फ्लेक्स फ्यूल और हाइड्रोजन पावर वाली कारों का खजाना

टोयटा के पास ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाने के लिए बहुत कुछ है. फिलहाल इस कंपनी की शानदार नीली कार देखिए जो फ्लेक्स फ्यूल और अपने हाइड्रोजन पावर से सबको हैरान कर रही है.

मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV से की ऑटो एक्सपो की शानदार शुरुआत

ऑटो एक्सपो की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. पहली कार मारुति ने मैदान में उतारी है. ये मारुति की एक इलेक्ट्रिक SUV है जो लोगों का दिल मोह रही है.



आज ऑटो एक्सपो 2023 का पहला दिन, मेट्रो से ऐसे पहुंच सकते हैं दिल्ली एनसीआर के लोग

ऑटो एक्सपों 2023 इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोयडा में चल रहा है. इसके सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है. नोएडा सेक्टर 51 तक आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. 

बैकग्राउंड

Auto Expo Highlights: भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है. आज इसका दूसरा दिन है. ऑटो एक्सपो का यह 16वां एडिशन है जो 11 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में चलेगा. इसके साथ ही ऑटो एक्सपो का कंपोनेंट शो प्रगति मैदान में चल रहा है. इस बड़े मेगा शो में भारत समेत पूरी दुनिया की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.


यह एक्सपो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. वहीं वीकेंड पर इसकी टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात के 8 बजे तक रहेगी. जबकि आखरी दिन यानी 18 जनवरी को आम पब्लिक सुबह 11  से शाम 6 बजे तक ही इसका लुत्फ उठा पाएगी.


मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है एक्सपो के सबसे नजदीक


ऑटो एक्सपो 2023 जहां चल रहा है वो सड़क और मेट्रो मार्गों से पूरी तरह से कनेक्टेड है. अगर आप प्लेन के जरिए आ रहे हैं तो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से इस ऑटो एक्सपो की दूरी लगभग 50 किमी है. वहीं अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ऑटो एक्सपो की दूरी लगभग 41 किलोमीटर है. आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे मेट्रो के जरिए भी ऑटो एक्सपों पहुंच सकते हैं. ऑटो एक्सपो के से सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क II है, नोएडा सेक्टर 51 आने वाले लोग एक्वा लाइन मेट्रो के जरिए यहां पहुंच सकते हैं. अन्य क्षेत्रों से आने के लिए आप दिल्ली मेट्रो के मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं. 


एंट्री टिकट कितने का है


ऑटो एक्सपो 2023 में अगर आप आना चाह रहे हैं तो आपको इसके लिए टिकट भी लेनी होगी. यहां टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये होगा. हालांकि अगर आप इसके बाद ऑटो एक्सपो घूमने आ रहे हैं तो आपको महज़ 350 रुपये प्रति टिकट ही खर्च करने होंगे. वहीं पांच साल तक के बच्चों के लिए इस ऑटो एक्सपो में कोई टिकट नहीं लगेगा. ऑटो एक्सपो 2023 का टिकट खरीदने के लिए आप BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जा कर सीधे ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. एक टिकट का इस्तेमाल केवल एक ही बार किया जा सकेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.