Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी अगले महीने दिल्ली में आयोजित होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में दो नई एसयूवी लॉन्च करेगी. ये दोनों एसयूवी नई ग्रैंड विटारा जैसी रेंज में शामिल होंगी. इन दोनों में से एक क्रॉसओवर और एक प्रॉपर 4x4 व्हीकल होगी. आप समझ गए होंगे कि ये दोनों एसयूवी एसयूवी जिम्नी और बलेनो क्रॉस हैं. जिम्नी हार्ड-कोर ऑफ-रोडर होने वाली मारुति की पहली एसयूवी होगी और इसका 5-डोर वर्जन भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. नई जिम्नी में ज्यादा स्पेस के साथ हार्डकोर ऑफ-रोड क्षमता भी मिलेगी.  


कैसी होगी बेलेनोक्रॉस 


दूसरी ओर एक अन्य एसयूवी बलेनो हैचबैक पर आधारित एक क्रॉसओवर होगी, लेकिन इसमें नई स्टाइलिंग और चारों ओर क्लैडिंग मिलने के साथ इसका लुक नया होगा. बलेनो पर आधारित होने के बावजूद भी इसका ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होगा और पोर्टफोलियो में यह ब्रेज़ा के नीचे आएगी. बलेनो क्रॉस में टर्बो पेट्रोल यूनिट मिलने के साथ अन्य कई बदलाव मिलने की उम्मीद की जा रही है.  


नेक्सा शोरूम में हो बिक्री


मारुति सुजुकी अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाह रही है और इन दो नए लॉन्च के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में एसयूवी का खाली स्पेस कुछ भर जाएगा. जिम्नी और बलेनो क्रॉस दोनों ही लाइफस्टाइल एसयूवी होंगी और इनकी बिक्री नेक्सा सेल्स आउटलेट्स के जरिए की जाएगी.


कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी होगी शोकेस


इन दो नई एसयूवी को लॉन्च करने के अलावा, मारूति 2023 ऑटो एक्सपो के पहले दिन अपनी एक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश भी शोकेस करेगी. कंपनी ने साल 2022 में बलेनो, ग्रैंड विटारा और नई ब्रेज़ा जैसी कई कारें लॉन्च की है, जिसे वह जिम्नी और बलेनो क्रॉस जैसे मॉडल्स के लॉन्च के साथ 2023 में भी जारी रखेगी.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा XUV 500 की फिर से हो सकती है बाजार में वापसी, जारी हुआ टीजर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI