Auto Expo Update: देश के प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनियों के 2023 ऑटो एक्सपो से किनारा करने के कारण इस बार इस शो में अधिकतर ध्यान कारों पर केंद्रित होगा. इस इवेंट में लगभग सभी प्रमुख दोपहिया निर्माताओं ने भाग नहीं लेने का फैसला किया है और केवल कुछ प्रमुख कार निर्माता कंपनियां ही इसमें भाग लेती नजर आएंगी. इस बार इस शो में कई नई कारों की लॉन्चिंग और अनवील होने वाली है. इस बार ऑटो एक्सपो में एमजी मोटर, किआ मोटर, हुंडई, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर और मारूति सुजुकी के अलावा कुछ अन्य ब्रैंड्स भी भाग लेंगे, इसके अलावा महिंद्रा जैसे प्रमुख ब्रैंड्स इस शो में हिस्सा नहीं लेंगे. इसके पहले भी ऑटो एक्सपो में दोपहिया वाहनों के मुकाबले कारों को अधिक महत्व मिला है.


दो साल बाद हो रहा है आयोजन


2023 ऑटो एक्सपो, कोविड 19 के कारण 2 सालों बाद आयोजित हो रहा है. पिछला ऑटो एक्सपो इवेंट 2020 में आयोजित हुआ था, जिसमें इसके पिछले वर्ष की तुलना में कम ब्रैंड्स ने हिस्सा लिया था. 


टू व्हीलर्स ब्रैंड्स ने किया किनारा


दोपहिया निर्माताओं के शो छोड़ने का एक कारण यह भी है कि इनके पास नए प्रोडक्ट्स की कमी है और उनका लॉन्च कैलेंडर इस ऑटो एक्सपो के साथ मैच नहीं करता है. अन्य कारणों में मार्केटिंग में होने वाले खर्च और भाग लेने के लिए खर्च भी शामिल हैं. ग्लोबल स्तर पर भी इस फिजिकल मोटर शो का आकार छोटा हो गया है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग खर्च बढ़ रहा है और कई कार निर्माता शो में भाग लेने के अलावा अन्य विकल्पों की भी तलाश कर रहे हैं.


फिर भी रहेगी रौनक बरकरार


मोटर शो में अभी भी काफी रौनक रहने वाली है और कंपनियों के लिए कारों की बिक्री के मामले में भारत सबसे बड़े बाजारों में से एक है, यह मोटर शो अभी भी एक नए प्रोडक्ट के लॉन्च या ग्लोबल अनवील के मामले में काफी प्रभावशाली है. इसलिए, हम 2023 ऑटो एक्सपो में भाग लेने वाले वाहन निर्माताओं से कई कार लॉन्च और अनवील देखने को मिलेंगे.


यह भी पढ़ें :- 20 लाख रुपये से कम कीमत में देश में इस साल लॉन्च हुई ये SUV कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI