Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च की जाएंगी. इसमें देश-विदेश की बड़ी कंपनियां अपनी नई गाड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स और नई तकनीक दिखाएंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को इस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस बार एक्सपो में 100 से ज्यादा नए उत्पाद और तकनीक लॉन्च होने की उम्मीद है, जो ऑटो इंडस्ट्री को नई दिशा देंगे.


ऑटो एक्सपो 2025 का बड़ा आकर्षण मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसी कारें होने वाली हैं. इन दोनों कारों के चाहने वाले अब उनकी नई खासियतों को देखने के लिए बेताब हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इन कारों को कहां देखा जा सकता है और उनकी खासियत क्या है.


किस हॉल में मिलेंगी ये दोनों गाड़ियां?


मारुति अपनी ई-विटारा एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी, जो भारतीय बाजार में बहुत पॉपुलर है. इसका स्टाइलिश डिजाइन और ताकतवर फीचर्स इसे खास बनाते हैं. यह कार भारत मंडपम के हॉल नंबर 5 में दिखाई देगी. वहीं, हुंडई अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी भी इस एक्सपो में पेश करेगी, जो पहले से ज्यादा पावरफुल और इको-फ्रेंडली है. आप इसे भारत मंडपम के हॉल नंबर 4 में देख सकते हैं.


Maruti e-Vitara का पावरट्रेन और फीचर्स


मारुति सुजुकी ई विटारा को दो बैटरी पैक ऑप्शन 49 kWh और 61 kWh के साथ पेश किया जाएगा. ई विटारा की क्लेम्ड रेंज 500 किमी के करीब है. यह इलेक्ट्रिक कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. Maruti Suzuki e Vitara में आपको 360 डिग्री कैमरा, ADAS सुइट, पैनोरमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं. 


Hyundai Creta EV का पावरट्रेन और फीचर्स


क्रेटा इलेक्ट्रिक Creta ICE पर बेस्ड है, जिसमें 45kwh बैटरी पैक दिया जा सकता है. इससे लगभग 400 स 450 किमी रेंज मिल सकती है. इसके अलावा कंपनी इसमें एक और बैटरी ऑप्शन दे सकती है. इसकी रेंज 500 किमी के आस-पास हो सकती है. इस एसयूवी में सिंगल मोटर का ही ऑप्शन दिया जा सकता है. 


क्रेटा ईवी में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच  डिजिटल स्क्रीन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल कप होल्डर, EPB, ऑटो होल्ड फंक्शन, ADAS, 360-डिग्री कैमरा के साथ नई रोटरी डायल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.  


यह भी पढ़ें:-


Auto Expo 2025: आज से लगने जा रहा बाइक और कारों का मेला, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें पूरा शेड्यूल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI