Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki ने पेश की मोस्ट अवेटेड e-Vitara, कब होगी भारत में एंट्री?
Auto Expo 2025 India: मारुति ई-विटारा का प्रोडक्शन इसी साल सुजुकी मोटर गुजरात में किया जाएगा. इसका मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, MG Windsor EV, नेक्सन EV और कर्व जैसे मॉडल से होगा.

Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में फाइनली मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e Vitara को लॉन्च कर दिया है. यह एक बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसका दूसरी ICE SUVs और नाम शेयर करने वाली ग्रैंड विटारा से भी कोई कनेक्शन नहीं है. यह eVX कॉन्सेप्ट का प्रॉडक्शन वर्जन है, जिसे भारत में पहले शो किया जा चुका है.
Maruti e Vitara का प्रोडक्शन इसी साल सुजुकी मोटर गुजरात में किया जाएगा. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, MG Windsor EV, टाटा नेक्सन EV और कर्व जैसे मॉडल से होगा. मारुति सुजुकी ई-विटारा को मार्च में फुल फ्लैश लॉन्च करेगी.
Grand Vitara से काफी अलग है Maruti e Vitara
मारुति e Vitara का लुक ग्रैंड विटारा से काफी अलग है. ये इलेक्ट्रिक कार हियरटेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस गाड़ी के फ्रंट में शार्प DRLs लगे हैं, एक ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल लगाई गई है. इस इलेक्ट्रिक कार के टॉप-एंड वर्जन में 19-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके स्टैंडर्ड प्लस वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. मारुति ई-विटारा में पिछली स्विफ्ट में लगे डोर हैंडल्स को इस गाड़ी में लगाया गया है.
Maruti e Vitata का बैटरी पैक
मारुति ई-विटारा गाड़ी में 61 kWh के बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर लगाई गई है, जिससे 180 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है. स्टैंडर्ड वर्जन में सिंगल फ्रंट मोटर लगी है, जिसमें 49 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. इससे 142 bhp की पावर मिलती है और 189 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक के साथ भी आई है.
मारुति ई-विटारा में डुअल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS सूट के साथ फीचर पैक केबिन मिलेगा.
यह भी पढ़ें:-
Auto Expo 2025: ऑटो एक्सपो में दिखा Toyota Urban Cruiser EV का फर्स्ट लुक, यहां जानें फीचर्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

