Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे एडिशन की शुरुआत आज यानी 17 जनवरी से होने जा रही है. यह इवेंट पूरे मोबिलिटी सेक्टर के लिए बेहद खास होने वाला है. भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस इवेंट में टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो, ग्रीन फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ कुछ खास वेरिएंट पेश करने जा रही है. 


Tata Harrier EV


भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होने वाली कारों में पहला नाम Tata Harrier EV का है. टाटा हैरियर ईवी टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जोकि ऑटो एक्सपो 2025 के मुख्य आकर्षण में से एक होगी. इस ईवी में क्लोज ग्रिल और नए एयरोडायनामिक व्हील डिजाइन मिलने की उम्मीद है. टाटा हैरियर में दो बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जिसमें 60 KWh और 80 kWh ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव और रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है. 


Tata Sierra EV


इस ऑटो एक्सपो का बड़ा आकर्षण टाटा सिएरा ईवी भी है, जिसका आधुनिक रूप सिएरा ईवी है. इसमें आपको 5-डोर लेआउट मिलेगा, जो इसे ज्यादा व्यावहारिक बनाता है. सिएरा ईवी में टाटा हैरियर और सफारी ईवी के समान तकनीक दिए जाने की संभावना है. इसका ICE वेरिएंट भी बाद में लाया जा सकता है. टाटा सिएरा ईवी को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. 


Tata Punch Facelift 


टाटा की तीसरी कार पंच फेसलिफ्ट है. अन्य SUVs के साथ ही टाटा अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कार टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंच कंपनी की मोस्ट सेलिंग कार है. टाटा पंच फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. ऑटो एक्सपो में पेश होने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट का लोगों को काफी समय से इंतजार है. 


Tata Safari EV and ICE


चौथी कार टाटा सफारी है, जोकि कंपनी की जानी-मानी 7 सीटर एसयूवी है. ऑटो एक्सपो 2025 में टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश किया जाएगा. इसके अलावा एक्सपो में टाटा सफारी का नया पेट्रोल वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है. नई टाटा सफारी में टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है. 


Tata Avinya 


एक अन्य कार टाटा अविन्या भी है, जोकि एक कॉन्सेप्ट कार बनी हुई है. जल्द ही इस कार का प्रोडक्शन मॉडल भी देखने को मिलेगा. अभी इस कार के फीचर्स और पावरट्रेन को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है. 


यह भी पढ़ें:-


Auto Expo 2025: आज से लगने जा रहा बाइक और कारों का मेला, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां जानें पूरा शेड्यूल 


 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI