Upcoming Electric Cars: मारुति सुजुकी की ईवीएक्स ग्लोबल ईवी है, जिसकी एंट्री भारत में जल्द होगी, लेकिन अभी नहीं. हम इसके 2025 में आने की उम्मीद कर रहे हैं. इस जन्मजात इलेक्ट्रिक एसयूवी को टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया गया है. इसका मुकाबला 4 मीटर से ऊपर वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों से होगा है. हालांकि मारुति सुजुकी ही नहीं, हुंडई भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी, जो इसकी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा पर बेस्ड होगी. भारत के लिए इसका टेलर जारी कर दिया गया है.


क्रेटा पर बेस्ड हुंडई की ये नई ईवी अगले साल आने वाली नई क्रेटा के जैसी होगी. जिसमें ICE वेरिएंट से अलग कुछ डिजाइन भी देखने को मिलेंगे. जिसके चलते ईवी और ICE दोनों में अंतर किया जा सके. हुंडई की इलेक्ट्रिक कार E-GMP, जबकि मारुति की ईवीएक्स कंपनी के केवल इलेक्ट्रिक कारों वाले नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. अगर डायमेंशन की बात करें तो, दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें लंबाई के मामले में 4 मीटर से ऊपर की होंगी. साथ ही स्पेस के मामल में भी इनके ICE वेरिएंट से आगे होंगी. 


पॉवरट्रेन


अभी हुंडई क्रेटा ईवी में मिलने वाले पॉवरट्रेन की बात करें तो, फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि इसे सिंगल मोटर और बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जिसकी अच्छी रेंज देखने को मिल सकती है. वहीं मारुति ईवीएक्स स्टाइलिंग के मामले में काफी अलग हो सकती है, जबकि की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना ईवी पर बेस्ड हो सकती है. जिसमें ब्लैंकेड ऑफ ग्रिल देखने को मिल सकती है.


इन दोनों एसयूवी को आने में कुछ समय बाकी लेकिन लोकलाइज वेरिएंट लाने का मतलब केवल इन्हें लाना ही नहीं है, बल्कि इनमें ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जिसकी डिमांड है. देश की दो दिग्गज कार निर्माताओं की तरफ से इन गाड़ियों को ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है. जिसके चलते इस सेगमेंट नए फीचर्स के साथ ईवी ऑप्शन की बढ़ोतरी होगी.


यह भी पढ़ें- Two Wheeler Sale: रफ्तार पकड़ने लगी दो पहिया वाहनों की बिक्री, इस वित्त वर्ष में आ सकती है इतनी ग्रोथ, अभी ये कंपनियां आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI