(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Auto Expo 2023: लो पेश हो गयी भारत की पहली सोलर कार, लोगों ने कहा 'ये तो नैनो का छोटा भाई है'
Solar Car: इस कार की छत पर सोलर पैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ये लगभग दिखाई नहीं पड़ता. जिससे इसका लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है. इसे सोलर पैनल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है.
First Solar Car of India: महंगा होता पेट्रोल-डीजल और खतरनाक स्तर पर पहुंचते प्रदूषण लेवल को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा देखने को मिला. साथ ही भारत की पहली सोलर इलेक्ट्रिक कार ईवा को भी पेश किया गया. इसमें क्या कुछ खास है, आगे हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
पावर पैक और पावर रेंज
दो दरवाजे वाली इस सोलर कार में, दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की जगह है. इस कार में 14kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है. जो सिंगल फुल चार्ज पर इसे 250 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को सौर पैनल या इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चार्ज किया जा सकता है.
45 मिनट में फुल चार्ज
इस कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 6kW की पावर देने में सक्षम है. वहीं, इसमें मौजूद 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर 45 मिनट का समय लगता है.
प्रति किमी एक रुपये से भी कम खर्च
इस कार की छत पर सोलर पैनल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, ये लगभग दिखाई नहीं पड़ता. जिससे इसका लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है. इसे सोलर पैनल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है. बैटरी से चलने पर इस कार का खर्च एक रुपये से भी कम पड़ता है.
फीचर्स और लॉन्चिंग
इलेक्ट्रिक कार (ईवा) में रिवर्स कैमरा ,एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के अलावा, इसमें मोनोकोक चेसिस, ड्राइवर एयरबैग और IP-68-प्रमाणित पावरट्रेन जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. इसके अलावा इसका पैनारोमिक सनरूफ कार के इंटीरियर को और भी शानदार लुक दे देता है. कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में 2024 में लॉन्च कर सकती है.