MG Euniq 7 Unveiled: एमजी मोटर ने ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन फ्यूल सेल बिजनेस क्लास एमपीवी एमजी यूनिक 7 को अनवील्ड किया है. यह एमपीवी आधुनिक बिजनेस क्लास फीचर्स से लैस है. कंपनी ने इस कार को ऑटोनोमस और एडवांस ड्राइव असिस्टेंस फीचर (ADAS) के साथ पेश किया है. एमजी Euniq 7 में 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हाइड्रोजन सिलेंडर लगाया गया है. कंपनी ने दावा किया कि इसका सिलेंडर स्पेस ग्रेड मैटेरियल से बनाया गया है जो 824 डिग्री तक के तापमान को भी बर्दाश्त कर सकता है.


एमजी मोटर्स इंडिया के एमडी राजीव छाबा ने बताया कि फुल टैंक हाइड्रोजन पर यह एमपीवी 605 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. यह एमपीवी फास्ट रिफलिंग तकनीक से लैस है. इसके फ्यूल टैंक को केवल 3 मिनट में फुल किया जा सकता है. एमजी Euniq 7 एमपीवी का इंजन हाइड्रो केमिकल रिएक्शन की मदद से पावर जनरेट करता है. वहीं इससे उत्सर्जन के तौर पर केवल पानी ही बाहर आता है. आने वाले समय में इन वाहनों को भारत में उतारा जा सकता है.


इसके अलावा एमजी मोटर इंडिया ने कल ऑटो एक्सपो 2023 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपनी नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार एमजी 4 (MG4) और इलेक्ट्रिक एसयूवी एमजी ईएचएस (MG EHS) के साथ ही एमजी 6 सेडान (MG6) को भी अनवील कर दिया है. ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी की पवेलियन का नाम MG Drive Ahead India vision है और इसमें 14 कार शोकेस किए जा रहे हैं.


नई हेक्टर 2023 लॉन्च
एमजी की ओर से ऑटो एक्सपो के दौरान नई हेक्टर 2023 को लॉन्च किया गया. कंपनी ने नई एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारा है. एसयूवी को कुल पांच वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शॉर्प प्रो और सैवी प्रो शामिल हैं. एमजी मोटर्स इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता ने बताया कि नई हेक्टर 2023 की एक्स शोरूम कीमत की शुरुआत 14.72 लाख रुपये से होती है. इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 22.42 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें-


​Mahindra Thar: 4×2 महिंद्रा थार, 4×4 थार से है कितनी अलग, जानिए कौन सी है आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI