Auto Expo 2023: MG ऑटो एक्सपो में पेश करेगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा की इस कार से होगा मुकाबला
MG Electric Car: MG अपनी इस कार को भारत में लगभग 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. जो पहले से मौजूद टाटा की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करेगी.
Upcoming Electric Car: भारत में अगले हफ्ते होने वाले ऑटो एक्सपो में वाहन निर्माता कंपनी MG अपनी MG5 और MG4 को पेश करने के साथ-साथ अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने जा रही है. ये इंडोनेशियाई बाजार में पेश की गयी वुलिंग एयर ईवी पर आधारित कार होगी. जिसकी लंबाई महज तीन मीटर है. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से होगा. MG भारत में फाइनेंसियल ईयर ख़त्म होने से पहले ही अपनी नयी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार उतारने का एलान कर चुकी है. आगे हम इस कार में दिये जाने वाले खास फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.
एमजी वुलिंग एयर फीचर्स
MG की इस कार को जगहों ऐसी जगहों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. जहा बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ होती है. वहीं, इसमें प्रयोग होने वाली बैटरी भी लोकल वातावरण के हिसाब से तैयार की जा रही है. ताकि किसी तरह की दुर्घटना की संभावना कम रहे. इसके अलावा इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स के साथ, इसकी लंबाई केवल 2.9 मीटर होगी यानि इसका साइज आल्टो से भी कम होगा.
एमजी वुलिंग एयर डिजाइन और पावर पैक
MG के इस मॉडल में अलॉय व्हील के साथ, टेल गेट पर भी एक व्हील देखने को मिल सकता है. वहीं, इस कार में 20kWh से 25kWh तक पावर पैक देखने को मिल सकता है. जिसे फुल चार्ज करने पर अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 150-300 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
अन्य विकल्प
MG अपनी इस कार को भारत में लगभग 10 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. जो पहले से मौजूद टाटा की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला करेगी. जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है और 315 km तक की रेंज देने में सक्षम है.