कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पटरी से उतरी ऑटो इंडस्ट्री अब पटरी पर लौट चुकी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FADA) की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनो में ऑटो इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ी है. इस दौरान वाहनों की बिक्री में उछाल आया है. फाडा के अनुसार जुलाई 2021 में पैसेंजर व्हीकल्स की सेल 62.89 फीसदी बढ़कर 2,61,744 यूनिट तक पहुंच गई, जो कि पिछले साल जुलाई में 1,60,681 यूनिट थी. इसके अलावा इस साल जुलाई में टू-व्हीलर्स, थ्री-व्हीलर्स और कॉमर्शियल व्हीकल्स समेत सभी कैटेगरी के वाहनों की सेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पिछले साल के मुकाबले हुई बढ़ोतरी
FADA ने जो आंकडे़ जारी किए हैं उनके मुताबिक इस साल जुलाई में अलग-अलग कैटेगरी के व्हीकल्स की कुल बिक्री 34.12 प्रतिशत बढ़कर 15,56,777 यूनिट पर पहुंच गई. फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी के मुताबिक नई लॉन्च और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कारों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली. इस सेगमेंट की गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है.
इतनी कारों की हुई सेल
पिछले महीने Maruti Suzuki ने 1,14,294 व्हीक्ल बेचे, जबकि Hyundai मोटर ने 44,737 यूनिट गाड़ियां बेचीं. व्हीकल्स बेचे. वहीं इन दोनों के बाद Tata मोटर्स ने कुल 24,953 व्हीकल्स की सेल की. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 16,326 और किआ मोटर्स ने जुलाई में 15,995 व्हीकल्स बेचे. अगर कॉमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो इसमें एनुअल बेसिस पर 165.9 फीसदी का इजाफा देखा गया है. इस दौरान कुल 52,130 कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेल हुई. वहीं जुलाई 2020 में इसकी कुल 19,602 यूनिट बिकीं थी.
टू और थ्री व्हीलर्स की इतनी हुई बिक्री
इस साल जुलाई में देशभर में 11,32,611 टू-व्हीलर्स बेचे गए. पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐसे वाहनों की बिक्री में 27.55 फीसदी का इजाफा हुआ है. साल 2020 के जुलाई महीने में कुल 8,87,937 टू-व्हीलर्स बिके थे. इस साल हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे ज्यादा टू-व्हीलर्स की बिक्री की. कंपनी ने इस साल 4,01,904 वाहन बेचे हैं. जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने कुल 2,77,813 वाहनों की सेल की है. वहीं TVS मोटर ने 1,65,487 व्हीकल्स सेल किए. अगर Bajaj Auto की बात करें तो कंपनी ने इस साल 1,37,507 यूनिट की सेल की है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने इस साल 47,171 वाहन बेचे हैं. इसके अलावा 2021 में देशभर में कुल 27,904 थ्री-व्हीलर्स बिके हैं. इनमें पिछले साल के मुकाबले 83.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में CNG कारों की बिक्री पर Maruti Suzuiki का खास जोर, देशभर में बनेंगे 10 हजार स्टेशन
Second Hand Car Tips: अगर सेकंड हैंड कार खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए यह जरूरी बातें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI