Auto Industry September Report: टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक और हीरो से लेकर होंडा तक भारतीय ऑटो सेक्टर में इन कंपनियों का जादू आज भी कायम है. सितंबर 2024 में जहां CNG सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट की एंट्री हुई तो इलेक्ट्रिक कारों के मार्केट में MG विंडसर ने धूम मचा दी. इन कारों के साथ ही बाइक का क्रेज भी देखने को खूब मिला. रॉयल एनफील्ड से लेकर BMW की बाइक्स ने लोगों को दीवाना बना दिया.


त्योहारों की जगमगाहट को देखते हुए बाइक-स्कूटर से लेकर कार निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए और लोगों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स भी निकाले. इन ऑफर की रेस में क्या चीज सस्ती हुई और क्या महंगी, चलिए जानते हैं.


क्या कुछ हुआ लॉन्च?



  • सितंबर महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स में कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत की घोषणा की थी. 10 लाख रुपये की रेंज में टाटा कर्व भारतीय बाजार में आई है.

  • Jawa 42 FJ 350 को 1.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लाया गया. ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को कड़ी टक्कर देती है.

  • इस महीने मासेराती की GranTurismo भी भारतीय बाजार में पेश की गई. ये लग्जरी कार 2.72 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आई है. इस कार में केवल दो लोगों के बैठने की कैपेसिटी है.

  • मर्सिडीज-बेंज की Electric Maybach EQS 680 भी लॉन्च की गई. ये कार 2.25 करोड़ रुपये की कीमत के साथ भारत आई है.

  • फेरारी की रोमा स्पाइडर भी इंडियन मार्केट में शामिल हुई. इस कार में 3.9-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है, जिससे 612 bhp की पावर मिलती है.

  • MG Windsor EV ने इस महीने आकर धमाल मचा दिया. ये एक ऐसी पहली ईवी बनी, जिसे बिना बैटरी के ही कंपनी ने लॉन्च कर दिया. ये कार 10 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में आई है. वहीं इसे चलाने का खर्च 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है.

  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी मॉडल को इसी महीने मार्केट में उतारा गया है. इस CNG कार की कीमत 8,19,500 रुपये से शुरू है.

  • BMW की दो नई बाइक इस महीने लॉन्च की गईं. F 900 GS को 13.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ लाया गया और F 900 GS Adventure 14.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आई.

  • हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 160R 2V को नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारा. ये बाइक लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही 10 हजार रुपये कम कीमत पर आई है.

  • रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 नए कलर वेरिएंट बैटेलियन ब्लैक (Battalion Black) में बाजार में आई. इस बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है. इसका नया कलर वेरिएंट 1300 रुपये ज्यादा महंगा है.

  • Mahindra Thar Roxx का नया वेरिएंट मार्केट में लाया गया है. इस कार के MT MX5 वेरिएंट के लिए नया 4*4 मॉडल आ गया है, जिसकी कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू है.



क्या सस्ता-क्या महंगा?



  • बजाज चेतक का नया वेरिएंट सितंबर में लॉन्च किया गया. इस स्कूटर की खास बात ये रही कि ये पिछले मॉडल की तुलना में 8000 रुपये सस्ती कीमत पर आया.

  • मारुति की सबसे सस्ती गाड़ियों ऑल्टो और एस प्रेसो पर डिस्काउंट ऑफर दिया गया.

  • इस महीने की शुरुआत में ही स्कोडा ने स्लाविया और कुशक के मॉन्टे कार्लो एडिशन को मार्केट में लॉन्च किया.

  • महिंद्रा ने थार रॉक्स की लॉन्चिंग के बाद 3-डोर मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर निकाला. इसके बाद महिंद्रा थार पर लोगों को 1 लाख 50 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया गया.

  • प्रीमियम 7-सीटर कारों पर भी इस महीने ऑफर दिया गया. जीप मेरिडियन पर दो लाख रुपये से ज्यादा के बेनिफिट्स दिए गए.

  • टाटा मोटर्स की कारों पर इस महीने सबसे ज्यादा 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया गया, जिससे टाटा की सबसे सस्ती कार टियागो 6 लाख रुपये की रेंज में आ गई.

  • सितंबर 2024 में महिंद्रा बोलेरो पर 1.03 रुपये के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

  • किआ EV6, जिसकी कीमत 60.97 लाख रुपये से शुरू है. इस कार पर 15 लाख रुपये के बेनिफिट्स दिए गए.

  • यामाहा की FZ सीरीज पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर निकाला है. ये ऑफर FZ सीरीज बाइक्स और RayZR 125 Fi हाईब्रिड और Fascino 125 Fi हाईब्रिड स्कूटी मॉडल्स पर लागू है.




इस महीने की बड़ी खबरें



  • आंध्र प्रदेश के शहर विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से ट्रैफिक रूल्स में बदलाव किया गया. इसके तहत टू-व्हीलर सवार दोनों व्यक्तियों को हेलमेट पहनना जरूरी है.

  • NHAI ने नेशनल हाईवे पर एक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना शुरू किया. इस नए सॉफ्टवेयर के जरिए टोल प्लाजा से जुड़ी सभी जानकारी अधिकारियों को मिल सकेगी.

  • सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भविष्य में डीजल कारों को बंद करने को लेकर भी चेतावनी जारी की.

  • सितंबर महीने में चिराग पासवान की गाड़ी का चालान कटने का मामला भी सामने आया. ओवर स्पीडिंग के चलते केबिनेट मंत्री की गाड़ी का 2000 रुपये का चालान काटा गया.

  • भारत सरकार ने लोगों के लिए राहत देने वाली पॉलिसी की समय सीमा बढ़ा दी. PM E-Drive के जरिए टू-व्हीलर्स पर 10 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिल रही है.

  • वहीं महिंद्रा और टाटा के बाद अब रिलायंस भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें


Traffic Rules: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कटेगा हजारों का चालान! भूलकर भी न करें ये गलती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI