फेस्टिव सीजन से पहले सस्ती होंगी कारें! सरकार के इस फैसले से खुश हो जाएंगे आप, जानें कितनी मिलेगी छूट
स्क्रैपिंग पॉलिसी के लागू होने के बाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. साल 2022 में भी मंत्रालय ने संगठनों को सुझाव दिया था.

Automobile Industry: त्योहारी सीजन से पहले गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. नई गाड़ी खरीदने पर कंपनियां 1.5 परसेंट से 3.5 परसेंट तक की छूट दे रही हैं, लेकिन यह छूट केवल तब मिलेगी जब आप अपनी पुरानी गाड़ी को स्क्रैप करेंगे. लग्जरी कार बनाने वाली कुछ कंपनियां तो 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही हैं. ऐसे में दूसरी कंपनियां भी अपनी सीमा तय कर सकती हैं.
ऑटो इंडस्ट्री और सरकार की ओर से इस बारे में और जानकारी जारी करने की उम्मीद है. स्क्रैपिंग पॉलिसी के मार्च 2021 में लागू होने के बाद से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. वे इसके लिए कीमत और जीएसटी में छूट जैसी चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
मंत्रालय ने संगठनों को पहले दिया था ये सुझाव
साल 2022 में मंत्रालय ने ऑटोमोबाइल संगठनों को सुझाव दिया था कि वे अपने सदस्यों को स्क्रैप की गई गाड़ियों के बदले सेलिंग प्राइस पर 5 फीसदी तक की छूट दें. हालांकि, उस वक्त इंडस्ट्री ने इस बात को अनदेखा कर अपने तरीके से काम किया.
अब सरकार ने 60 रजिस्टर्ड वीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटीज और 75 ऑटोमैटेड टेस्टिंग स्टेशन स्थापित करने की पहल की है. अप्रैल-जून में देश में कारों की बिक्री में मामूली गिरावट देखी गई. FADA के मुताबिक, उनके डीलरों के पास करीब 7,30,000 गाड़ियों का स्टॉक है, जो दो महीने की बिक्री के बराबर है. हालांकि, SIAM का कहना है कि यह संख्या लगभग 4,00,000 यूनिट्स है.
सूत्रों के अनुसार, आमतौर पर पहली कुछ महीने मांग कम रहती है, लेकिन इस बार यह उम्मीद से भी कम रही. इसका कारण आम चुनाव, भारी बारिश और लू हो सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है जा रहा है कि इस अतिरिक्त स्टॉक को बेचने के लिए कंपनियां जल्द ही कीमतों में कटौती कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
खत्म होने जा रहा FASTag! जल्द शुरू होगा GNSS सिस्टम, बदल जाएगा टोल देने का पूरा तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
