Upcoming SUVs Under Ten Lakhs: यदि आप जल्द ही एक नई एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा इंतजार करना सही रहेगा, क्योंकि जल्द ही भारतीय बाजार में कुछ ऐसी शानदार एसयूवी कारें दस्तक देने वाली हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम हो सकती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
Toyota Rumion
टोयोटा ने दक्षिण अफ्रीका में मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन रुमियन को पेश कर दिया है. जबकि इसे भारत में नए साल की शुरूआत में पेश किया जा सकता है. इस कार की शुरुआती कीमत लगभग 8.77 लाख रुपये होने की संभावना है. टोयोटा रुमियन में एर्टिगा जैसा ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 105 PS की पॉवर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है. इस कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Maruti Baleno Cross
यह कार मारुति बलेनो हैचबैक कार का सब-4 मीटर एसयूवी वर्जन है, जिसके अगले साल की शुरूआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी संभावित कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. इस एसयूवी में एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन देखने को मिल सकता है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प देखने को मिलेंगे.
Maruti Jimny
मारुति अपने पांच दरवाजों वाली जिम्नी में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है, साथ ही इसमें 1.4-लीटर बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल के दो ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं. इसमें 4WD ड्राइवट्रेन भी मिलेगा. साथ ही यह एसयूवी ढेर सारे फीचर्स से भी लैस होगी. इस कार की संभावित शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है. इसे अगले साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है.
Kia Seltos Facelift 2023
2023 फेसलिफ़्टेड सेल्टोस में मौजूदा मॉडल के समान पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिल सकता है. यह कार भारत में नए साल में लॉन्च हो सकती है. इस कार के बेस वैरिएंट के 10 लाख रुपये से कम कीमत पर आने की संभावना है.
New Generation Honda WR-V
नई पीढ़ी के 2023 डब्ल्यूआर-वी की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. ग्लोबल वैरिएंट के तौर पर इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसका इस्तेमाल होंडा सिटी में भी होता है, जो 121 PS की पॉवर और 145 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्टैंडर्ड रूप से एक सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है. भारत में भी इसका यही वर्जन आने की उम्मीद है. इस कार को अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी संभावित शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- बीस लाख रुपये से कम के बजट में आती हैं ये शानदार कारें, कौन सी खरीद रहे हैं आप?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI