Top 5 Auto News: कारों से जुड़ी इस हफ्ते की पांच बड़ी खबरें, किस गाड़ी के घटे दाम और किसने बढ़ाईं कीमतें
Auto News Till 16 June 2024: ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों को सेफ्टी रेटिंग मिली. जीप कंपास ने अपने बेस वेरिएंट की कीमत में कटौती की है और मिनी कूपर की बुकिंग शुरू हुई है.
Auto News Update: ऑटो सेक्टर में इस हफ्ते कई बड़ी खबरें सामने आईं. इनमें टाटा मोटर्स की कारों को मिली सेफ्टी रेटिंग सुर्खियों में छाई रही. वहीं मिनी कूपर ने अपनी गाड़ी की बुकिंग्स को शुरू कर दिया. वहीं इस हफ्ते जीप कंपास की कीमत में कटौती भी देखने को मिली है. तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते ऑटो सेक्टर में क्या कुछ हुआ.
किआ कैरेन्स फेसलिफ्ट हुई स्पॉट
किआ कैरेन्स (Kia Carens) में जल्द ही अपडेट देखने को मिल सकता है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया. किआ कैरेन्स फेसलिफ्ट को रीडिजाइन करने के साथ ही इसमें नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है. इस कार का इलेक्ट्रिक मॉडल भी मार्केट में आ सकता है.
जीप कंपास ने घटाई कीमत
जीप कंपास (Jeep Compass) ने अपने सभी वेरिएंट्स की कीमत में बदलाव किया है. कंपनी ने इस कार के बेस वेरिएंट के दाम में 1.7 लाख रुपये की कटौती की है. अब जीप कंपास की कीमत 18.99 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इसके स्पोर्ट ट्रिम के ऊपर के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 14 हजार रुपये का इजाफा किया गया है.
मिनी कूपर की बुकिंग हुई शुरू
2024 मिनी कूपर एस (Mini Cooper S) की बुकिंग को कार की लॉन्चिंग से पहले ही शुरू कर दिया गया है. ये कार आने वाले कुछ हफ्तों में मार्केट में दस्तक दे सकती है. इस कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा मिल सकता है, जिससे 204 PS की पावर 300 Nm का टॉर्क मिलेगा. साथ ही 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी इस कार में मिल सकता है.
स्कोडा कुशाक ने उतारा एंट्री-लेवल वेरिएंट
स्कोडा (Skoda) ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक (Kushaq) के लिए एंट्री लेवल वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. ये वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आया है. इस Onyx वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.49 लाख रुपये है, जो कि इसके पिछले एंट्री लेवल ऑटोमेटिक वेरिएंट से 2.35 लाख रुपये कम है.
टाटा मोटर्स की कारों को मिली सेफ्टी रेटिंग
टाटा नेक्सन ईवी (Nexon EV) और पंच ईवी (Punch EV) को भारत न्यू कार असिस्मेंट प्रोग्राम (BNCAP) की ओर से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. टाटा पंच ईवी BNCAP द्वारा टेस्ट की गई गाड़ियों में सबसे सुरक्षित गाड़ी के तौर पर सामने आई है. वहीं टाटा मोटर्स की गाड़ियों में नेक्सन ईवी ने एडल्ट प्रोटेक्शन में सबसे कम स्कोर पाया है.
ये भी पढ़ें
Tata Motors: टाटा अल्ट्रोज रेसर रिव्यू, कार में पावरफुल इंजन के साथ हैं शानदार फीचर्स