Car Sales Report: देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में पिछले साल जबरदस्त रौनक देखने को मिली, इस दौरान कार निर्माता कंपनियों ने बिक्री के नए रिकॉर्डस बनाए. एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 2022 में देश में कुल 37.93 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री हुई, जो साल 2021 तुलना में 23.1 प्रतिशत ज्यादा है. सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल करने वाली कंपनियों में 58.2% ग्रोथ के साथ टाटा मोटर्स, 40.2% ग्रोथ के साथ किआ इंडिया और 22.6% ग्रोथ के साथ टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सबसे अधिक बढ़ोत्तरी दर्ज की.


मारूति रही नंबर वन


पिछले साल सबसे ज्यादा प्रोडक्शन रेट हासिल करने में स्कोडा ऑटो फॉक्सवेगन इंडिया सबसे आगे रही, जिसने 123.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं. वहीं पिछले कई सालों की तरह मारुति सुजुकी ने भारतीय कार बाजार पर एक बार फिर से कब्जा जमाया. मारूति ने पिछले साल भारत में करीब 15.8 लाख कारों की सेल की है, जबकि कंपनी ने 2021 में 13.68 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी. 


दिसंबर में हुई जमकर बिक्री


दिसंबर 2022 में, कार कंपनियों ने देश में  कुल 2.28 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो साल 2021 के इसी महीने के दौरान बेची गई कारों से 3.6 प्रतिशत अधिक है. दिसंबर 2021 में  2.20 लाख कारों की बिक्री हुई थी. बिक्री की इस बढ़ती संख्या का कारण लगातार बढ़ती डिमांड और सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार होना माना जा रहा है.


इन कारों का रहा बड़ा योगदान


2022 में देश में कारों की बढ़ी हुई बिक्री में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस जैसी कारों का बड़ा योगदान शामिल रहा. वहीं इसी महीने आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में कई नई कारों के आने से बिक्री दर और बढ़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों पर होगा हुंडई का फोकस, आयोनिक 5 और 6 होंगी आकर्षण का केंद्र 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI