Audi Cars Sale In India: लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी का भारतीय कार बाजार में दबदबा बढ़ रहा है. कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में पिछले साल के कंपेरिजन 97 फीसदी की ग्रोथ दर्ज किया है. पिछले साल के समान अवधि के आंकड़ों को देखें तो 1765 कारों की बिक्री किया था वहीं इस साल जनवरी से जून महीने तक में ऑडी ने लगभग दोगुना 3,474 यूनिट्स की बिक्री की है.


ऑडी टॉप लग्जरी कारों की बढ़ी मांग


कंपनी ने सप्‍लाई चेन से जुड़ी समस्याओं और इनपुट लागत में बढ़ोतरी के बावजूद 2023 की पहली छमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि, हमारे वॉल्यूम मॉडल ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 की भारी डिमांड बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी टॉप लग्जरी कारों, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8 और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी की भी डिमांड देखने को मिल रही है.


ऑडी के प्रि-ओन्‍ड कार बिजनेस में उछाल 


ऑडी प्रि-ओन्‍ड कार बिजनेस में भी 2023 की पहली छमाही में 53% की बढ़ोतरी हासिल करने में कामयाब रही है. ऑडी इंडिया का भारत में प्री-ओन्‍ड कार बिजनेस ऑडी अप्रूव्ड: प्लस भी तेजी से ग्रो कर रहा है. आपको बता दें कि भारत में 23 ऑडी अप्रूव्ड: प्लस सेंटर मौजूद हैं, वहीं इस साल के अंत तक 27 से ज़्यादा प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटीज सेंटर्स देशभर में मौजूद होंगे.


ऑडी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कारों के मालिकों के लिए माय ऑडी कनेक्ट ऐप पर चार्ज माय ऑडी मुहिम स्टार्ट किया है, यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो ऑडी ई-ट्रॉन ग्राहकों को ऐप पर कई इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पार्टनर्स तक पहुंच प्रदान करता है. भारतीय कार बाज़ार में एक करोड़ रुपये तक के प्रााइस रेंज में ऑडी काफी कारें बेचती है, इनका मुकाबला मर्सिडीज, BMW और वॉल्वो जैसी कंपनियों को कारों से है.


यह भी पढ़ें :- इस साल के अंत तक पेश होगी न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट, मिलेगा 35 kmpl का जबरदस्त माइलेज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI