Auto Sales June 2023: जून 2023 में हुई इन कारों की सबसे ज्यादा बिक्री, टॉप 10 में 6 एसयूवी रही शामिल
होंडा कार्स इंडिया जल्द ही अपनी नई एलिवेट के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इंट्री करेगी. वहींं किआ अपडेटेड सेल्टोस को लॉन्च करेगी.
Car Sales Report June 2023: नए वाहनों की लॉन्चिंग और सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के साथ मैन्युफैक्चरिंग में तेजी के कारण जून 2023 में कारों की बिक्री में साल-दर-साल बढ़ोतरी देखी गई. पिछले महीने देश में कुल 3.27 लाख कारों की बिक्री देखने को मिली है, जो कि साल-दर-साल 2 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि, मई 2023 में बेची गई 3.35 लाख यूनिट्स की तुलना में बिक्री में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है.
वैगन आर रही सबसे आगे
अधिक डिमांड और नए मॉडलों के बाजार में आने के कारण एसयूवी सेगमेंट में काफी तेजी देखने को मिली है. जून 2023 में भारत की शीर्ष 10 बिकने वाली कारों में छह एसयूवी और चार हैचबैक मॉडल शामिल हैं. मारुति वैगनआर 17,481 यूनिट्स के साथ सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक रही. जबकि स्विफ्ट की 15,955 यूनिट्स, बलेनो की 14,077 यूनिट्स और ऑल्टो की 11,323 यूनिट्स की बिक्री हुई.
हुंडई क्रेटा एसयूवी में रही सबसे आगे
एसयूवी सेगमेंट में, हुंडई क्रेटा 14,447 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे रही, जबकि जून 2022 में इसकी 13,790 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 5 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई है. जबकि टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और पंच एसयूवी की क्रमशः 13,827 यूनिट्स, 11,606 यूनिट्स और 10,990 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही. जबकि मारुति सुजुकी की ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा की क्रमशः 10,578 यूनिट और 10,486 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है.
बढ़ेगी और बिक्री
लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां इस साल के त्योहारी सीजन से पहले अपने नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. मारुति सुजुकी पहले ही फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर और जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को लांच कर चुकी है. जबकि 5 जुलाई 2023 को कंपनी इनविक्टो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड एमपीवी को लॉन्च करेगी. इन तीन नए वाहनों के साथ कंपनी ने बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है और इससे कंपनी की बिक्री और अधिक बढ़ने की उम्मीद है.
आने वाली हैं नई कारें
होंडा कार्स इंडिया जल्द ही अपनी नई एलिवेट के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इंट्री करेगी. वहींं किआ अपडेटेड सेल्टोस को लॉन्च करेगी. साथ ही टाटा मोटर्स अपनी तीन लोकप्रिय एसयूवी, नेक्सन, हैरियर और सफारी को मिड लाइफ अपडेट देने वाली है. हालांकि महिंद्रा इस साल कोई नई गाड़ी नहीं लॉन्च करेगी.