परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस समेत RTO से जुड़ी 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके बाद अब आप घर बैठ ही लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. जहां पहले लाइसेंस बनवाने के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी, वहीं अब महज आधार कार्ड से ही काम हो जाएगा. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो हम आपको आज पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. आइए जानते हैं दिल्ली वाले कैसे डीएल के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट जाएं.
अपने कंप्यूटर पर Parivahan.Gov.In टाइप करके सर्च करें.
यहां ऊपर बांए हाथ की तरफ ऑनलाइन सर्विस के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा.
अब अपना राज्य और शहर को सलेक्ट करें
राज्य के ऑप्शन पर जाकर इसमें दिल्ली सलेक्ट करें.
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शंस आ जाएंगे.
यहां Apply for Driving Lisence के ऑप्शन पर क्लिक करें
यहां आपसे OTP मांगेगा. मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी जनरेट कर लें.
इतना करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स एंटर करनी होगी.
यहां अपने डॉक्युमेंट्स के साथ अपनी फोटो साइन करके अपलोड करें.
अब टेस्ट ड्राइव के लिए डेट सलेक्ट करें.
जब टेस्ट ड्राइव के लिए जाएं तो अपनी आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड जैसे दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें
Auto Series: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO की झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
Auto Series: जयपुर से दिल्ली शिफ्ट कर रहे हैं अपनी कार तो जानिए क्या है इसकी पूरी कागजी प्रक्रिया
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI