हाल ही में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य किया था. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ लिंक करवाना भी जरूरी होगा. वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्‍यूवल और ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस चेंज करवाने जैसी 16 ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी.


ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के बाद फ्रॉड और एक से ज्यादा लाइसेंस रखने वालों पर लगाम लगेगी. साथ ही इससे करप्शन खत्म होगा और काम में पारदर्शिता आएगी. इससे विभाग का काम आसान हो जाएगा.


ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करें लिंक


लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सबसे पहले स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.


यहां लिंक आधार पर क्लिक करके ड्रॉप-डाउन मेनू में से ड्राइविंग लाइसेंस को चुनें.


इतना करने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें और Get Details पर क्लिक करें.


यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.


इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए सब्मिट पर क्‍लिक करें.


इतना करने के बाद आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.


अब OTP डालकर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक करने के प्रोसेस को कंप्लीट करें.


ये भी पढ़ें


Auto Series: दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Auto Series: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब RTO की झंझट खत्म, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI