राजधानी दिल्ली में वाहनों पर HSRP यानी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर लगाना जरूरी कर दिया गया है. अगर आपकी गाड़ी पर यह दोनों चीजें या इनमें से एक नहीं है तो आपका चालान कट सकता है. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर न होने पर 5500 रुपये का चालान कटेगा. अगर इनमें से कोई एक चीज आपकी गाड़ी में लगी है तो भी चालान 5500 का ही कटेगा. सख्ती होने के बावजूद अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं पता कि इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है और इसकी क्या कीमत है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
HSRP रजिस्ट्रेशन व्हीकल ऑनर bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाएं. यह साइट स्पेशली से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए है.
इस साइट पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. एक प्राइवेट गाड़ियों के लिए, जो सफेद नंबर प्लेट वाले हैं, और दूसरे कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए जो कि पीले नंबर प्लेट वाले.
इसके बाद अपनी गाड़ी का मॉडल सलेक्ट करें. अब अपने राज्य को स्थान के रूप में चुनें. इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंग. एक दिल्ली दूसरा यूपी.
इसके बाद प्राइवेट व्हीकल या फिर पब्लिक व्हीकल से जुड़े हुए एक ऑप्शन को सलेक्ट करें.
प्राइवेट व्हीकल टैब पर क्लिक करने पर पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
पेट्रोल टाइप के टैब पर क्लिक करने पर गाड़ियों की कैटेगरी सामने आएगी. इसमें बाइक, कार, स्कूटर, ऑटो और भारी वाहन जैसे ऑप्शन दिए होंगे.
इसके बाद आप और आपके वाहन से संबंधित सभी जरुरी डिटेल भरनी होगी.
डिटेल भरने के बाद आपके मोबाइल फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे आवश्यक बॉक्स में दर्ज करें.
इसके बाद डीलर के पास जाने के लिए डेट और टाइम सलेक्ट करें.
अब आखिरी में आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.
इसके बाद आपको ई-मेल और एसएमएस के जरिए पेमेंट रिसिप्ट मिल जाएगी.
कितनी देनी होगी फीस
कार के लिए HSRP की फीस 600-1100 रुपये.
टू व्हीलर्स के लिए 300-400 रुपये देने होंगे.
रंगीन स्टीकर्स के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे.
किस वाहन के लिए कौन सा स्टीकर
पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए हल्के नीले रंग का स्टीकर
वहीं, डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए नारंगी रंग का स्टीकर
ये भी पढ़ें
अब RC रिन्यूअल के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, अक्टूबर से 8 गुना बढ़ सकती है फीस
मार्च में इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें कौन सी कंपनी क्या ऑफर दे रही है?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI