ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले कई तरह के डॉक्युमेंट्स और कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. पहले लाइसेंस बनवाने के लिए दसवीं की मार्कशीट की जरूरत पड़ती थी. लेकिन केंद्र सरकार ने अब लोगों को राहत देने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. इन फैसलों के बाद बगैर कई सारे दस्तावेजों के भी आपका लाइसेंस बन जाएगा. अब आधार कार्ड से ही आप अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं. परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत 18 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, जिसके बाद अब आप घर बैठ ही लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
लाइसेंस के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट जाएं.
लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर Parivahan.Gov.In टाइप करें.
अब अपना राज्य और शहर को सलेक्ट करें
यहां लर्निंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी डिटेल्स एंटर करनी होगी.
यहां पहचान पत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ, अपनी फोटो साइन के अपलोड करें.
अब टेस्ट ड्राइव के लिए डेट सलेक्ट करें.
जब टेस्ट ड्राइव के लिए जाएं तो अपनी आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
ये भी पढ़ें
देशभर में DL और RC समेत ये 18 सर्विस हुईं ऑनलाइन, अब घर बैठे होंगे सारे काम
स्क्रैपिंग पॉलिसी में नई कार खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, अब मिलेगा 5 प्रतिशत डिस्काउंट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI