Auto Tips : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने बाइक व कार से चलने वालों का बजट बिगाड़ दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्ग के उन लोगों पर पड़ रहा है जो बाइक से चलते हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से अब कई लोगों को बाइक मैनेज करने में दिक्कत आ रही है. आज हम आबको बताएंगे 7 ऐसी बाइक के बारे में जो बेहतरीन माइलेज देती हैं.
- TVS Sports – अगर बात सबसे बेहतर माइलेज की हो तो इसमें पहले नंबर पर टीवीएस की TVS Sports बाइक आती है. इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल पर 95 किलोमीटर की माइलेज मिलती है. हालांकि गाड़ी पुरानी होने के साथ माइलेज प्रभावित हो सकती है. इस बाइक में 99.7 का इंजन है.
- Bajaj Platina – अगर आप कम कीमत पर ज्यादा माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं तो बजाज की ये बाइक सबसे बेस्ट है. यह CT100 का प्रीमियम वर्जन है. इसमें आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 90 किलोमीटर की माइलेज मिलती है.
- Bajaj CT 100 – यह बाइक बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है. इसमें 99.27 का इंजन मिलता है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर आपको 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है.
- Hero HF Deluxe - हीरो मोटर्स के दीवाने हैं और ज्यादा माइलेज भी चाहिए तो आपके लिए हीरो की Hero HF Deluxe भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर तक की माइलेज मिलती है.
- Hero Splendor iSmart – हीरो की ये बाइक भी काफी बिकी है. इसमें आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलता है. कंपनी के अनुसार, बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 90 से 100 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.
- Mahindra Centuro – अगर आप ब्रांड से बाहर आकर सिर्फ माइलेज पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए Mahindra Centuro भी बेहतर विकल्प है. इस बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 85.2 किलोमीटर तक की माइलेज मिलती है.
- TVS Star City Plus - माइलेज के मामले में टीवीएस का यह मॉडल भी शानदार है. यह बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल पर 86 किलोमीटर तक की माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें
Mahindra XUV700 का इंतजार खत्म! आज से डिलीवरी शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI