Year Ender 2023: इस साल भारत में लॉन्च हुई कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें, देखिए सबसे चर्चित मॉडल्स की पूरी लिस्ट
नई नेक्सन ईवी के अंदर और बाहर बड़े अपडेट दिए गए हैं. बड़ी 40.5kWh बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज में एक नई बैटरी है और इसमें 465 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है.
Flashback 2023: 2023 में ईवी की बिक्री और ऑप्शंस में देश में बढ़ोतरी देखने को मिली है, बजट से लेकर लग्जरी स्पेस तक में ज्यादा नए ऑप्शंस के आने के साथ ईवी सेगमेंट बाजार का साइज बढ़ गया है. आज हम आपको यहां इस साल लॉन्च की गई नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने वाले हैं.
हुंडई आयोनिक 5
आयोनिक 5 एक रैडिकल स्टाइलिंग थीम के साथ आती है, और अपने फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ-साथ टिकाऊ मैटेरियल वाले शानदार इंटीरियर से लैस है. भारत में यह कार सिंगल मोटर वेरिएंट के साथ ज्यादा अग्रेसिव कीमत पर उपलब्ध है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर 217hp पॉवर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 631 किमी की एआरएआई प्रमाणित रेंज मिलती है.
एमजी कॉमेट
एमजी कॉमेट सबसे किफायती ऑप्शंस में से एक है. अपने छोटे आकार के साथ इसमें प्रीमियम क्वालिटी वाले इंटीरियर के साथ-साथ बड़ी कार वाली सभी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके अंदर अच्छा स्पेस मिलता है. इसमें 230 किमी की अच्छी रेंज मिलती है. छोटे साइज के कारण इसे आसानी से भीड़भाड़ वाले शहरों में ले जाया जा सकता है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई
ईक्यूई एक शानदार लग्जरी मर्सिडीज है. लेकिन ईवी स्पेस के कारण इसमें ईवी स्पेसिफिक स्टाइलिंग थीम के साथ आती है, जबकि इसका इंटीरियर भी बड़ी लग्जरी कारों के समान है. इसमें 550 किमी की रेंज मिलती है. भारत में यह कार एक फुली लोडेड अवतार में ढेर सारे फीचर्स के साथ मौजूद है.
बीएमडब्ल्यू i7
i7 एक 7 सीरीज़ की इलेक्ट्रिक कार है. इसका बडे़ ट्रेडमार्क ग्रिल के साथ शानदार स्टाइल काफी आकर्षक है. i7 एक बहुत बड़ी लग्जरी कार है लेकिन इसमें इंजन के बजाय बैटरी है. i7 की प्रति चार्ज रेंज 625 किमी है और यह एक लग्जरी कार के लिए पर्याप्त है और इसमें पिछली सीट पर एक बड़ा 31.3 इंच का टीवी भी है.
लोटस इलेट्रे
इलेट्रे भारत में मौजूद सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक है, इलेट्रे आर एक ड्यूल मोटर लेआउट के साथ 900 से हॉर्स पावर जेनरेट घोड़ों करता है जो कि परफॉमेंस के मामले में कुछ सुपरकारों के करीब है. हालांकि दमदार प्रदर्शन के कारण आर वेरिएंट की रेंज कम है लेकिन आप ज्यादा रेंज वाले वेरिएंट का भी विकल्प चुन सकते हैं.
टाटा नेक्सन ईवी
नई नेक्सन ईवी के अंदर और बाहर बड़े अपडेट दिए गए हैं. बड़ी 40.5kWh बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज में एक नई बैटरी है और इसमें 465 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. नई नेक्सन में V2L और V2V फीचर्स के अलावा बड़ी टचस्क्रीन और अधिक पावर जेनरेट करने वाला मोटर दिया गया है. साथ ही इसमें ढेर सारे अन्य फीचर्स भी हैं. हालांकि इसकी कीमत भी अब बढ़ गई है.