Automatic Cars Advantages and Disadvantages: ऑटो इंडस्ट्री इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसका कारण आये दिन नई नई टेक्नोलॉजी का आना है. ऑटोमैटिक कारें भी इसी का एक हिस्सा हैं, जिनकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. आगे हम इनके बारे में विस्तार से बातें करने जा रहे हैं.


ऑटोमैटिक कार


ऑटोमैटिक कार का सबसे बड़ा फायदा ये है कि, आपको रुटीन लाइफ में शहर की भीड़ भाड़ वाली परेशानी से मुक्ति मिल जाती है. कार में मौजूद ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इससे खुद ब खुद निपटने में सक्षम होता है. साथ ही AMT और MT कार के माइलेज में भी ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है. इसलिए ग्राहक ऑटोमैटिक कार खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.


फायदे-


यूज करने में आसान.


स्टॉप एंड गो ट्रैफिक के लिए शनदार ऑप्शन.


ड्राइविंग सीखने वालों के लिए बेहतर.


अच्छी रीसेल वैल्यू.


ड्राइविंग में स्मूथ, झटके नहीं लगते.


नुकसान-


मैनुअल कारों के मुकाबले महंगा होना.


ज्यादा मेंटेनेंस कॉस्ट.


थोड़ा ही सही लेकिन कम माइलेज. 


ऑटोमेटिक कार ड्राइविंग टिप्स-


ऑटोमैटिक कार चलाते समय लिवर तब तक न्यूट्रल पर न करें, जब तक ये पूरी तरह रुक न जाये.


ऑटोमैटिक कारों में क्लच नहीं होता, इसलिए लेफ्ट पैर खाली रखें. जबकि राइट पैर का यूज जैसे करते हैं वैसे ही करें.


ऑटोमैटिक कार को पार्क करते समय गियर लिवर P मोड पर कर दें और हैंड ब्रेक लगा दें.


ऑटोमैटिक कार की ड्राइविंग आसान या मुश्किल


ड्राइविंग के मामले में ऑटोमैटिक कार आसान होती है. खासकर अगर कोई कार चलाना सीख रहा है, तब उसके लिए ये काफी आसान है. वहीं अगर आपको डेली ट्रैफिक से गुजरना पड़ता है, जो काफी थकान भरा होता है. तब ऑटोमैटिक कार ही आपकी राह आसान करती है.


भारत में मौजूद मिड बजट ऑटोमैटिक कारें-


मारुति सुजुकी ऑल्टो


मारुति सुजुकी वैगन आर


मारुति सुजुकी बलेनो मारुति सुजुकी स्विफ्ट


टाटा टियागो


टाटा नेक्सन


हुंडई वेन्यू


मारुति सुजुकी ब्रेजा


मारुति सुजुकी डिजायर


हुंडई क्रेटा


किआ सेल्टॉस


किआ सॉनेट


महिंद्रा थार


रेनॉ क्विड


रेनॉ डस्टर


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो


हुंडई सेंट्रो


यह भी पढ़ें- E2W Sale: नवरात्री/दशहरा में इस कंपनी की लगी लॉटरी, हर 10 सेकंड में बिका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI