Change In Auto Sector In 2023: साल 2022 ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ. इस दौरान कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, साथ ही लगभग सभी सेगमेंट में वाहनों के कई नए मॉडल्स की लॉन्चिंग भी हुई. यही सिलसिला अगले साल भी जारी रहने की उम्मीद है. साथ ही अगले साल ऑटो इंडस्ट्री में ढेर सारे बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं 2023 में ऑटो उद्योग में क्या नया मिलने वाला है.
कार सीट बेल्ट
गाड़ी में यात्रा करते समय अब सभी यात्रियों को सीटबेल्ट पहनना अनिवार्य होगा और ऐसा न करने वाले लोगों का चालान भी काटा जा सकता है.
ईवी बैट्री फायर
इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की बहुत सी घटनाएं सामने आईं, जिसे देखते हुए DRDO ने इस विषय पर सरकार को अपनी एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके मद्देनजर सरकार अगले साल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए नए मानक और गाइडलाइंस जारी कर सकती है.
6 एयरबैग होंगे अनिवार्य
सड़क दुर्घटनाओं में यात्रियों की जान की सुरक्षा की दृष्टि से सरकार ने सभी कारों के लिए कम से कम 6 एयरबैग देने का नियम अनिवार्य कर दिया है, जिससे अब सभी वाहनों में ये सुविधा मिलने लगेगी.
बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार देश में कई हिस्सों में बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने में जुटी है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में होने वाली परेशानी कम हो सकती है.
भारत एनसीएपी
गाड़ियों की सुरक्षा को रेटिंग देने वाली संस्था ग्लोबल NCAP की तर्ज पर अब देश के पास अपनी ऐसी संस्था भारत एनसीएपी होगी. नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है.
इलेक्ट्रिक हाइवे
देश को अपना पहला इलेक्ट्रिक हाईवे भी मिलने वाला है. जहां इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक अलग से लेन बनाया जाएगा. इस हाइवे पर इन वाहनों को चार्ज किया जा सकता है.
हाइब्रिड कारें
भारत में इस समय हाइब्रिड कारों का प्रचलन बढ़ रहा है. अगले साल देश में कई नई हाइब्रिड कारें देखने को मिल सकती हैं, जिसमें इनोवा हाइक्रोस, मारूति ब्रेज़ा हाईब्रिड आदि कारें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- जीप ग्रैंड चेरोकी को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, टाइगन भी है सबसे सुरक्षित कार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI