Festive Session Sales Report: इस त्योहारी सीजन में भारतीय ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री रिकॉर्ड ऊंचाई पर रही. जिसमें ट्रैक्टरों को हटा दें, तो बाकी सभी सेगमेंट में साल-दर-साल बढ़त दर्ज की गई है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर (FADA) फाडा के मुताबिक, इस साल 42 दिनों के फेस्टिव सीजन में कुल ऑटोमोबाइल बिक्री 19 फीसद बढ़कर 37,93,584 यूनिट्स पर पहुंच गई, जबकि पिछले साल यानि 2022 में ये आंकड़ा 31,95,213 यूनिट्स का था.
इस फेस्टिव सीजन जो नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होता है और धनतेरस के 15 दिन बाद समाप्त होता है, में पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री बढ़कर 5,47,246 यूनिट्स पर पहुंच गई. जो पिछले साल इसी समय हुई 4,96,047 यूनिट्स की बिक्री से 10 फीसद ज्यादा है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बताया, कि नवरात्रि के समय शुरुआती खराब प्रदर्शन के बाद भी, खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में, दिवाली तक स्थिति काफी बदली है और 10 फीसद की ग्रोथ रेट के साथ समाप्त हुई. वहीं त्योहारी समय के दौरान स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की मांग सबसे ज्यादा देखने को मिली.
हालांकि सिंघानिया के मुताबिक, पैसेंजर गाड़ियों के लिए इन्वेंट्री लेवल एक महत्वपूर्ण चिंता की बात है, क्योंकि ओईएम आगे डिस्पैच पर जोर दे रहे हैं. इस प्रकार इन्वेंट्री दर सर्वकालिक ऊंची बनी हुई है. इसी तरह, टू व्हीलर्स की पंजीकरण साल-दर-साल 21 फीसद बढ़कर 28,93,107 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो 2022 में 23,96,665 यूनिट्स पर थी. कई सेगमेंट में रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री दर्ज की गई, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों ने खासतौर से दो पहिया की खरीद में जबरदस्त योगदान दिया.
42 दिनों के फेस्टिव सीजन में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री, साल-दर-साल 8 फीसद बढ़कर 1,23,784 यूनिट्स पर पहुंच गई. इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 41 फीसद बढ़कर 1,42,875 यूनिट्स दर्ज की गई. जो एक साल पहले 1,01,052 यूनिट्स पर थी. हालांकि, ट्रैक्टर की बिक्री पिछले साल फेस्टिव सीजन की तुलना में 86,951 यूनिट्स के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 86,572 यूनिट्स पर रही.
सिंघानिया के मुताबिक, ट्रैक्टरों की बिक्री में नवरात्रि के समय 8.3 प्रतिशत की कमी देखने को मिली. लेकिन इसमें जबरदस्त रिकवरी हुई और त्योहारी समय में केवल 0.5 फीसद की गिरावट के साथ समाप्त हुई. इस साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत 15 अक्टूबर से और 25 नवंबर को समाप्त हुई. पिछले साल यह 26 सितंबर से 6 नवंबर के बीच रही थी.
FADA ने कहा, कि उसने 1,442 RTO में से 1,355 से व्हीकल रजिस्ट्रेशन पंजीकरण डेटा इकठ्ठा किया. FADA इंडिया पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा डीलरशिप आउटलेट वाले 15,000 से ज्यादा ऑटोमोबाइल डीलरशिप की अगुआई करता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI