Sales Report: अक्टूबर 2023 में, घरेलू बाजार में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में 7.73 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. जिसका कारण टू व्हीलर्स की मांग में कमी थी, जोकि श्राद्ध के समय देखने को मिली थी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक, पिछले महीने ऑटोमोबाइल खुदरा बिक्री 21,17,596 यूनिट्स की रही, जबकि अक्टूबर 2022 में ये आंकड़ा 22,95,099 यूनिट्स का था. हिंदू कैलेंडर में श्राद्ध अवधि को अशुभ माना जाता है, जिसके चलते ग्राहक कोई भी नई खरीदारी करने से बचते हैं.


एसोसिएशन की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने टू व्हीलर्स के 15,07,756 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो अक्टूबर 2022 में बिके 17,25,043 यूनिट्स के मुकाबले 12.60 फीसद कम रही. जबकि पैसेंजर गाड़ियों की खुदरा बिक्री भी इसी तरह हुई, जो पिछले महीने 1.35 प्रतिशत गिरकर 3,53,990 यूनिट्स रह गई. जबकि अक्टूबर 2022 में 3,58,884 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


लेकिन तिपहिया गाड़ियों की बिक्री ने इस मिथ को तोड़ते हुए, पिछले महीने 45.63 फीसद की बढ़त हांसिल की और 1,04,711 यूनिट्स की बिक्री कर डाली. जबकि अक्टूबर 2022 में ये बिक्री 71,903 यूनिट्स की थी. अक्टूबर 2023 में कमर्शियल गाड़ियों की खुदरा बिक्री 10.26 फीसद से बढ़कर 88,699 इकाई हो गई. जबकि 2022 में ये बिक्री 80,446 यूनिट की थी.


FADA के अध्यक्ष, मनीष राज सिंघानिया ने बताया, कि यह महीना 14 अक्टूबर तक अशुभ श्राद्ध काल की छाया में शुरू हुआ था. नतीजतन, भारतीय ऑटो सेक्टर के साल-दर-साल की तुलना को सटीक रूप से नहीं आंका जा सकता.


आंकड़े देखने से पता चलता है, कि अक्टूबर के पहले आधे महीने में, जिसमें श्राद्ध अवधि भी शामिल थी, में सालाना तौर पर 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जबकि इसके अलावा आंकड़े 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं. जिससे बाजार की मजबूत मांग का पता चलता है. जिसमें खासतौर पर पिछले महीने ही नवरात्री के समय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आंकड़ा दर्ज किया गया. जो नवरात्रि 2017 के दौरान हुई बिक्री के आंकड़ों को भी पार कर गया.


सिंघानिया के मुताबिक, ट्रैक्टर को छोड़कर, जिसमें 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. बाकी सभी श्रेणियों में अच्छी बढ़त देखी गई है. नवरात्रि के समय टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल वाहनों और पैसेंजर वाहनों में क्रमशः 22 प्रतिशत, 43 प्रतिशत, 9 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की बढ़त देखी गई.


यह भी पढ़ें- Uber ड्राइवर ने राइड कैंसल कर साल भर में कमाए 23 लाख, तरीका कर देगा हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI