Automobile Sales Report August 2024: देश के सबसे बड़े ऑटोमेकर्स की लिस्ट में शामिल टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई ने अगस्त 2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. अगस्त 2024 की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों की कंपनियों की वार्षिक सेल कम हुई है. वहीं इन तीन कंपनी के अलावा किआ इंडिया, JSW MG मोटर और टोयोटा की इसी YOY (Year-On-Year) सेल में इजाफा देखने को मिल रहा है.


मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)


मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक है. लेकिन पिछले महीने मारुति की गाड़ियों की सेल में घाटा देखने को मिला है. कंपनी को हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान की सेल में घाटा हुआ है. मारुति ने अगस्त 2023 में 84,660 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं अगस्त 2024 में कंपनी ने 68,699 यूनिट्स की सेल की है.


वहीं कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल्स जैसे कि ब्रेज़ा, अर्टिगा और ग्रैंड विटारा की सेल में बढ़त देखी जा सकती है. इन व्हीकल्स की पिछले महीने टोटल 62,684 यूनिट्स की सेल हुई है. लेकिन अगस्त 2023 में मारुति के इस सेगमेंट की 58,746 यूनिट्स की सेल हुई थी.


हुंडई (Hyundai)


हुंडई इंडिया की भी घरेलू बिक्री घटती हुई देखी जा सकती है. अगस्त 2024 में कंपनी ने देश में कुल 49,525 यूनिट्स की सेल की है. वहीं अगस्त 2023 में 53,830 यूनिट्स की सेल हुई थी. कंपनी ने पिछले साल इस महीने में 17,605 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था. वहीं इस बार अगस्त 2024 में हुंडई ने 13,650 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है.


टाटा मोटर्स (Tata Motors)


टाटा मोटर्स की अगस्त 2024 में पैसेंजर व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स और एक्सपोर्ट हर सेगमेंट में इस बार अगस्त 2023 की तुलना में कम बिक्री हुई है.टाटा मोटर्स ने अगस्त 2023 में 45,933 पैसेंजर व्हीकल्स की सेल की थी. वहीं अगस्त 2024 में 44,486 यूनिट्स की सेल की है.


घरेलू बिक्री में भी 3 फीसदी का घाटा देखने को मिला है. अगस्त 2024 में देश में 44,142 यूनिट्स की सेल हुई. वहीं अगस्त 2023 में 45,513 यूनिट्स सेल हुईं थीं. एक्सपोर्ट में भी कंपनी को घाटा हुआ है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 420 यूनिट्स को विदेश भेजा था. वहीं इस बार अगस्त में 344 यूनिट्स की एक्सपोर्ट हुईं.


ये भी पढ़ें


'डीजल कारें बनाना बंद करें कंपनियां नहीं तो बेचना हो जाएगा मुश्किल', नितिन गडकरी का बड़ा बयान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI