कोरोना की चपेट से उबरने लगा ऑटो सेक्टर, अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स 39 फीसदी बढ़ी
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर से कोरोना का साया हटता दिखाई दे रहा है. अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री करीब 39 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
नई दिल्लीः यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई है. इस बात की जानकारी वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने दी है. अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी. अगस्त महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी.
इस दौरान वाणिज्यिक (सामान ढोने वाले) वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही. अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था. अगर पिछले साल के अगस्त महीने से तुलना करें तो तेजी देखने को मिली है.
तिपहिया वाहनों की बिक्री 80 प्रतिशत बढ़ी
तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई पर पहुंच गई. जो पिछले साल इसी महीने में 16,923 इकाई रही थी. अगस्त में अलग-अलग श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई. अगर पिछले साल अगस्त की बात की जाए तो साल 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण कई अन्य सेक्टरों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी भारी असर देखने को मिला था. गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी या यूं कहें कि थम सी गई थी. लेकिन अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर छंटने के साथ ही इस असका पॉजीटिव असर दिखना शुरू हो गया है.