Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
FAME II Subsidy For Electric Vehicles: क्या आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं? आइए आज आपको ईवी पर मिलने वाली बड़ी छूट के बारे में बताते हैं.
FAME II Subsidy Scheme: भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी भी काफी महंगे हैं, लिहाजा लोग हाई प्राइस और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते अभी इलेक्ट्रिक कार खरीदना कम पसंद करते हैं. लेकिन, क्या आपने इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी FAME-II सब्सिडी के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको बताते हैं. FAME-II एक तरह की सब्सिडी है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर छूट मिलती है. FAME की फुल फॉर्म फास्टर एडॉप्शन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया है और II का मतलब दूसरे संस्करण से है. तो आइए जानते हैं FAME-II सब्सिडी से मिलने वाले फायदे के बारे में.
क्या है FAME-II सब्सिडी?
FAME-II को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया था. इसे शुरू में 10 हजार रुपये प्रति kWh पर लाया गया था लेकिन जून 2021 में सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इसे बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया. चलिए, इसके फायदे को एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
मान लीजिए आप कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपये है और जिसमें 3kmh का बैटरी पैक है. तो इस पर भारत सरकार आपको 15,000 रुपये प्रति kWh की दर से छूट देती है, जिसके बाद आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत पर 45000 रुपये की छूट प्राप्त होगी. मतलब यह आपको सिर्फ एक लाख पांच हजार रुपये में मिल जाएगा. इसलिए, फेम-2 सब्सिडी बहुत ही लाभदायक है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले इन बेनेफिट्स के अलावा राज्य भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर अलग-अलग ऑफर देते हैं. बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों की वजह से और मोटर वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल तेजी के साथ बढ़ रहा है. लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की जागरूकता और इसकी डिमांड को बढ़ाने के लिए सरकार अलग-अलग तरह के उपाय कर रही है, जिसमें से फेम-2 सब्सिडी बेहतरीन योजना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)