Road Safety Tips: देश के ज्यादातर ज्यादातर हिस्से इस समय कड़ाके की ठंड से गुजर रहे हैं, जिसका असर लगभग सभी चींजों पर पड़ रहा है. लेकिन इससे सबसे ज्यादा दिक्कत आवागमन पर हो रही है. चाहे वो किसी भी तरह का हो. खबरों के मुताबिक, सड़क यातायात ही नहीं, हवाई और रेल सेवाएं भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में आप सड़क से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं. 


घना कोहरा बन सकता है मुसीबत 


इस समय सभी तरह के यातायात के बुरी तरह प्रभावित होने की सबसे बड़ी वजह वजह घना कोहरा है. जिसके चलते विजिबिलिटी की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में सड़क पर सफर करना किसी मुसीबत को दावत देने से कम नहीं होगा. इसलिए अगर बहुत ज्यादा जरुरी न हो तो, सफर से बचना चाहिए या कोहरा कम होने पर ही अपना सफर तय करें. 


दुर्घटनाओं में हो जाती है बढ़ोतरी  


घने कोहरे के चलते सड़क ठीक से देखना मुश्किल हो जाता है और कई बार ये दुर्घटना की वजह बन जाती है. जिसके चलते कई बार एक के बाद एक कई गाड़ियां आप में टकरा जाती है और पल भर में देखते ही देखते जान माल का बड़ा नुकसान हो जाता है. 


हवाई और रेलयात्रा भी प्रभावित 


कोहरे की वजह से न केवल सड़क यात्राएं, बल्कि हवाई और रेलयात्राएं भी बुरी तरह प्रभावित हैं. जिसकी जानकारी लगातार ख़बरों के जरिये देखने को मिल रही है. हवाई जहाज और ट्रेन न केवल काफी ज्यादा देरी से चल रहीं हैं, बल्कि रद्द भी की जा रही हैं. जो गंभीर मौसम की तरफ इशारा करता है.  


मौसम खुलने का करें इंतजार


अगर आपका कहीं जाना बेहद जरुरी है तो, उसे मौसम के हिसाब से आगे पीछे करने की कोशिश करें और मौसम साफ़ होने पर ही सफर करें, खासकर दोपहर के समय. ताकि विजिबिलिटी अच्छी मिले.  


यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई Tata Punch SUV, कीमत से लेकर फीचर्स सब यहां जान लीजिये


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI