Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी अजीत गुट के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह हत्याकांड शनिवार, 12 अक्टूबर की रात हुआ. मुंबई के बांद्रा में जब बाबा सिद्दीकी के ऊपर हमला हुआ, तब वे गाड़ी में सवार थे. बाबा सिद्दीकी की ये गाड़ी बुलेट प्रूफ थी. गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने के बाद भी पिस्तौल से निकली गोली गाड़ी के शीशे को चीरती हुई बाबा सिद्दीकी को जा लगी. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी मौत की खबर सामने आई.


किस कार में सवार थे बाबा सिद्दकी?


बाबा सिद्दीकी की कार पर हुए हमले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि बाबा सिद्दीकी रेंज रोवर कार से अपने घर जा रहे थे. रेंज रोवर की कार कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होती है. इसके बावजूद बंदूक की गोली शीशे के पार निकल गई. जानकारी के अनुसार, उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं.






Range Rover- बुलेट प्रूफ कार


लैंड रोवर रेंज रोवर कई लग्जरी फीचर्स के लैस कार है. परफॉर्मेंस के साथ ही ये गाड़ी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देती है. इस गाड़ी में 360-डिग्री शील्ड ऑफ प्रोटेक्शन लगा है. ये गाड़ी 7.62 mm की हाई-पावर राइफल के वार को झेलने में भी सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये कार गाड़ी के नीचे एक साथ दो DM51 हैंड ग्रेनेड के विस्फोट को झेलते हुए भी आगे बढ़ सकती है.


जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर हुई फायरिंग में 9.9 MM की पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया. वहीं पुलिस ने इस पिस्तौल को जब्त भी कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक हमलावरों की पिस्तौल इतनी अत्याधुनिक रही होगी कि उसकी गोली बुलेट प्रूफ कार के शीशे को भी चीरती हुई निकल गई.



यह भी पढ़ें


Citroen Basalt क्रैश टेस्ट में पास हुई या फेल, सेफ्टी रेटिंग में क्या रहा इस 8 लाख की कार का हाल?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI