2 Star Child Safety Rating Cars: अगर आप अपने छोटे बच्चों के साथ कार से सफर करना पसंद करते हैं या करना पड़ता है. तो इस बात का खयाल रखना भी जरूरी है, कि आप जिस कार से यात्रा कर रहे हैं. उसकी चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग क्या है. ताकि किसी भी तरह की अनहोनी के समय कम से कम नुकसान का सामना करना पड़े. आइये आपको बताते हैं. कौन सी हैं ये कारें और इनको NCAP की तरफ से क्या रेटिंग दी गयी है.


महिंद्रा मराजो


13.18 लाख रुपये से 15.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में आने वाली महिंद्रा मराजो MPV कार, 4 स्टार अडल्ट रेटिंग के साथ आती है, लेकिन बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से इसे 22.22 स्कोर के साथ, केवल 2 स्टार रेटिंग ही दी गयी है. जोकि बच्चों कि से बेहद कम हैं.


 मारुति सुजुकी ब्रेजा


7.84 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली, मारुति सुजुकी की SUV कार ब्रेजा को अडल्ट रेटिंग में 4 स्टार दी गयी है. लेकिन चाइल्ड सेफ्टी में इसे 17.93 स्कोर के साथ केवल 2 स्टार रेटिंग ही दी गयी है. जोकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद कम है.


रेनॉल्ट काइगर


5.99 लाख रुपये से 10.57 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली, रेनॉल्ट काइगर को अडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार प्राप्त हुआ है. लेकिन चाइल्ड सेफ्टी में 21.05 स्कोर के साथ, इसे केवल 2 स्टार रेटिंग ही प्राप्त हुई है. जोकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद कम है.


निसान मैग्नाइट


5.88 लाख रुपये से 10.36 लाख रुपये की एक्स-शोरूम में कीमत में आने वाली निसान की SUV कार, निसान मैग्नाइट को अडल्ट सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग दी गयी है. लेकिन चाइल्ड सेफ्टी में 24.88 स्कोर के साथ केवल 2 स्टार रेटिंग ही दी गयी है. जोकि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद कम है.


यह भी पढ़ें :-  Upcoming Mercedes Car: 250 kmph की टॉप स्पीड के साथ, जनवरी में लॉन्च होगी मर्सिडीज-AMG E53, इन लग्जरी कारों से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI