Upcoming Bajaj and KTM Bikes: बजाज ऑटो और ऑस्ट्रेलियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम साथ मिलकर नए 650cc और 490cc इंजन वाली बाइक पर काम कर रहे हैं. 650cc इंजन वाली बाइक को खासतौर से चीन यूरोप और एशियाई बाजारों में बेचा जायेगा. ये दोनों कंपनियां साथ मिलकर पहले भी 10 लाख से ज्यादा बाइक का उत्पादन कर चुकी हैं.
बजाज की फैक्ट्री में होगा उत्पादन
जानकारी के मुताबिक, भारत में केटीएम अपनी ड्यूक को 650cc सेगमेंट में RC और एडवेंचर बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए कंपनी नया ट्विन-सिलेंडर इंजन तैयार कर रही है. इन सभी मोटरसाइकिलों को बजाज की फैक्ट्री में बनाया जाएगा, साथ ही इन बाइक को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च भी किया जा सकता है. वहीं केटीएम चीन के CF-मोटो के साथ साझेदारी कर इन नई बाइक्स के लिए नया प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रही है.
बजाज लाएगी 490cc बाइक
जल्दी ही बजाज ऑटो की तरफ से भी नई बाइक देखने को मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में एक नये 'ट्विनर' नाम का ट्रेडमार्क करवाया है. सर्टिफिकेट के मुताबिक, ये नाम बाइक और स्कूटर के लिए लिया गया है. बजाज ऑटो और केटीएम साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर कर रहे हैं, जिसे दोनों कंपनियां अपने आने वाले मॉडल में यूज करेंगी.
दोनों संभावित इंजन
जानकारी के मुताबिक, 490 रेंज की सभी मोटरसाइकिलों में 500cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जायेगा, जो 55PS से अधिक पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट होगा, जो इसे V-ट्विन इंजन जैसा एग्जॉस्ट साउंड देगा.
वहीं, 650 रेंज वाली बाइक में 650cc का इंजन दिया जायेगा, जो 80 से 100Hp की पावर जनरेट देने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा.
रॉयल एनफील्ड से होगी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, कंपनी 490 और 650 सीरीज वाली बाइक में भारत में केवल एडवेंचर, ड्यूक और RC बाइक्स ही उतारेगी. जिनका मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा, क्योंकि मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड 250cc से 650cc तक के सेगमेंट में सबसे ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है.
यह भी पढ़ें- देखिए 2023 टोयोटा हिलक्स का फुल रिव्यू, बड़े ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI