नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी अप्रैल महीने की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं. डोमेस्टिक मार्केट में अप्रैल के महीने में कंपनी ने एक भी वाहन की बिक्री नहीं की, दरअसल इसके पीछे कोरोना वायस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन को ही माना जा रहा है, बजाज ही नहीं अन्य कंपनियां भी इस समय बुरे दौर से गुजर रही हैं.


लॉकडाउन की वजह से बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल महीने में (डोमेस्टिक मार्केट) जीरो साबित हुई, जबकि इसी दौरान कंपनी ने 32,009 टू-व्हीलर्स को एक्सपोर्ट किया. हालांकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 160,393 वाहनों को एक्सपोर्ट किया था, जिसकी वजह से बजाज ऑटो को एक्सपोर्ट सेगमेंट में 80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा अप्रैल महीने में ही कंपनी ने कमर्शियल वाहनों की 5,869 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 30,818 यूनिट्स का रहा था, ऐसे में इस बार कंपनी को 81 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा.


स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद बजाज ऑटो ने अपने दो प्लांट औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के वालुज और उत्तराखंड के रुद्रपुर में फिर से काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है जल्द ही बिक्री की रफ़्तार तेज  होगी.


TVS Motor की रही जीरो


TVS Motor ने अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि उसने महज 9640 वाहनों को किया एक्सपोर्ट, जबकि अप्रैल महीने में डोमेस्टिक मार्केट में उसकी बिक्री जीरो गई, जिसकी वजह से कंपनी को काफी घाटा हुआ.


होंडा टू-व्हीलर्स की बिक्री जीरो


देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी होंडा टू-व्हीलर्स ने अप्रैल महीने में सिर्फ 2630 वाहनों को किया एक्सपोर्ट किया है, जबकि डोमेस्टिक मार्केट में कंपनी की सेल जीरो रही है.  होंडा टू-व्हीलर्स ने अपनी अप्रैल महीने की बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उम्मीद की जा रही है कि जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा तो बिक्री में इजाफा होगा. इसके अलावा बाजार में कुछ नए मॉडल्स के भी लॉन्च की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा जो मॉडल लॉकडाउन की वजह से लॉन्च नहीं किये गये हैं उनके भी फिर से लॉन्च होने की संभावना हैं.


यह भी पढ़ें 

इस साल जून में आ सकती है Hyundai की नई जनरेशन Elite i20, जानें संभावित कीमत और फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI