Bajaj Auto: जनवरी में बढ़ी बजाज की घरेलू बिक्री, विदेशी निर्यात में आई तगड़ी गिरावट
जनवरी 2023 में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट बिजनेस में सबसे अधिक बॉक्सर की 56,824 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो कि जनवरी 2022 में बेची गई 1,19,336 यूनिट्स के मुकाबले 52.38 प्रतिशत की कमी है.
![Bajaj Auto: जनवरी में बढ़ी बजाज की घरेलू बिक्री, विदेशी निर्यात में आई तगड़ी गिरावट Bajaj Auto Bajaj Auto sales growth up in January 2023 but down highly in exports Bajaj Auto: जनवरी में बढ़ी बजाज की घरेलू बिक्री, विदेशी निर्यात में आई तगड़ी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/25/e9029669f10bf95d9d0d7822c644c5e61677338483512456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bike Sales Report: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की जनवरी 2023 में घरेलू बिक्री में 5.76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि विदेशी निर्यात में 49.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में पिछले महीने कंपनी ने 1,38,142 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि जनवरी 2022 के 1,30,613 यूनिट्स के मुकाबले 5.76 प्रतिशत अधिक है.
बजाज पल्सर की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
बजाज ऑटो का जनवरी 2023 में निर्यात 49.17 प्रतिशत घटकर 92,889 यूनिट्स ही रह गया, जो जनवरी 2022 में 1,82,756 यूनिट था. इस तरह कंपनी ने पिछले महीने घरेलू और निर्यात को मिलाकर कुल 2,31,031 यूनिट्स की बिक्री की है.
पल्सर की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
बजाज पल्सर सीरीज की पिछले महीने 84,279 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक रही. यह जनवरी 2022 में बेची गई 66,839 यूनिट्स की तुलना में 26.09 प्रतिशत अधिक है. वहीं बजाज प्लेटिना की बिक्री जनवरी 2023 में 9.94 प्रतिशत घटकर 41,873 यूनिट रह गई, जो जनवरी 2022 में 46,492 यूनिट थी. CT 110cc मॉडल की जनवरी में 2,929 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें 76.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री जनवरी 2023 में 176.89 प्रतिशत बढ़कर 3,511 यूनिट्स हो गई.
इनकी बिक्री में आई गिरावट
इस तरह एवेंजर की पिछले महीने 2,076 यूनिट्स और डोमिनार की 1,202 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसमें क्रमशः 6.19% और 12.84% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं एवेंजर 200cc की पिछले महीने 1,701 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं Dominar 250cc की 616 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि डोमिनार 500cc की बिक्री पिछले महीने 586 यूनिट थी.
घट गया निर्यात
जनवरी 2023 में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट बिजनेस में सबसे अधिक बॉक्सर की 56,824 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो कि जनवरी 2022 में बेची गई 1,19,336 यूनिट्स के मुकाबले 52.38 प्रतिशत की कमी है. इसी तरह बजाज सीटी की 17,280 यूनिट्स, CT150 की 1008 यूनिट्स, बजाज पल्सर की 15,240 यूनिट्स, डिस्कवर की 1,352 यूनिट्स, प्लेटिना की 513 यूनिट्स और एवेंजर की 288 यूनिट्स का निर्यात हुआ.
यह भी पढ़ें :- 2023-24 तक भारत में आएंगी महिंद्रा की ये नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)