World's First CNG Motorcycle: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल ला रही Bajaj, जानिए कब होगी लॉन्च
Bajaj built First CNG Motorcycle: बजाज ऑटो दुनियाभर में सीएनजी मोटरसाइकिल की शुरुआत करने जा रही है. कंपनी इस बाइक को जल्दी ही लॉन्च करेगी. बजाज ने हाल ही में बजाज पल्सर NS400Z को भी लॉन्च किया है.
Bajaj Auto: बजाज ऑटो दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में है. बजाज ऑटो के मैनेडिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है. बजाज अपनी इस CNG मोटरसाइकिल को इसी साल 2024 में 18 जून को लॉन्च करने जा रहा है. बजाज ने भारत में मोस्ट अवेटेड बाइक Pulsar NS400Z को भी लॉन्च कर दिया है. वहीं अब कंपनी सीएनजी बाइक भी लाने जा रही है.
दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल
बजाज की इस सीएनजी बाइक को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक में डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है. साथ ही इस सीएनजी बाइक में 100-125 cc के आस-पास का इंजन मिल सकता है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स को लगे देखा गया. वहीं रियर में मोनोशॉक लगे देखे गए. साथ ही बाइक में डिस्क एंड ड्रम ब्रेक सेट-अप को भी देखा गया. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में सिंगल-चैनल ABS या कॉम्बी-ब्रेकिंग साथ में देखने को मिल सकती है.
बजाज ऑटो की न्यू बाइक
बजाज ऑटो ने अपनी इस सीएनजी बाइक के ऑफिशियल नाम की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की है. लेकिन हाल ही में बजाज ने ब्रूजर (Bruzer) ट्रेडमार्क दिया था. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बजाज अपनी इस बाइक को ये नाम दे सकता है. बजाज दुनिया में सीएनजी मोटरसाइकिल की शुरुआत करने जा रही है. इस नई शुरुआत के साथ ही आने वाले समय में और भी सीएनजी बाइक की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती है.
बजाज पल्सर NS400Z हुई लॉन्च
बजाज पल्सर NS400Z को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने केवल 5000 रुपये से इस बाइक की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है. बजाज की इस नई बाइक में 373 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर लगी है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है. इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. इस बाइक की कीमत कंपनी ने 1.85 लाख रुपये रखी है. कंपनी अगले महीने से इस बाइक को डिलीवर करना भी शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें
Bajaj Pulsar NS400Z: भारत में लॉन्च हुई नई बजाज पल्सर NS400Z, 5000 रुपये से कर सकते हैं बुकिंग