इस कोरोना संकट के बीच काल में टू व्हीलर्स की बड़ी कंपनियों में से एक Bajaj Auto ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसने अपने सभी मॉडल्‍स के लिए फ्री सर्विस के पीरियड को बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दिया है. कंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते ये फैसला लिया गया है. बजाज ऑटो की मानें तो एक अप्रैल से 31 मई के बीच जिन वाहनों की फ्री सर्विस एक्सपायर हो रही थी, उनके लिए फ्री सर्विस की अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.


दो महीने के लिए मिलेगी फ्री सर्विस
कंपनी के मुताबिक पिछले साल की ही तरह हम एक बार फि‍र सर्विस पीरियड को दो महीने के लिए बढ़ा रहे हैं. हम अपने सभी कस्टमर्स को यकीन दिलाते हैं कि उनके वाहनों की केयर अच्‍छी तरह से की जाएगी. कंपनी ने यह भी तय किया है कि देशभर में उसके डीलरशिप द्वारा उनके सभी कस्टमर्स को फ्री सर्विस पीरियड में एक्सटेंशन के बेनिफिट्स दिए जाएंगे.


महामारी को देखते हुए लिया फैसला
बजाज ऑटो के अनुसार फ्री सर्विस पीरियड में यह एक्सटेंशन सभी टू-व्‍हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल पर प्रभावी होगी. बजाज ऑटो के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर राकेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पैदा हुए हालात से कस्टमर्स को होने वाली परेशानी को हम अच्छी तरह समझते हैं.


Honda ने भी दी राहत
बजाज के अलावा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए देशभर के सभी डीलरशिप पर वारंटी और फ्री सर्विस की पीरियड को 31 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया था. कंपनी के मुताबिक जिन भी कस्टमर्स की फ्री सर्विस बची हुई हैं. वह इसका लाभ 31 जुलाई 2021 तक ले सकेंगे. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मई 2021 तय की गई थी.


ये भी पढ़ें


कोरोना काल में मारुति और टाटा समेत इन ऑटो कंपनियों ने बढ़ाया वाहनों का वारंटी पीरियड, जानें कब तक मिलेगी छूट?


अब सस्ती कारों में भी मिलेगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो से होगा कनेक्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI