Upcoming Bajaj Bikes: पिछले कुछ हफ्तों में भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी में से एक बजाज ऑटो ने चार अलग-अलग नामों को ट्रेडमार्क करके एक रणनीतिक कदम उठाया है, जिससे कई अपकमिंग मॉडल्स के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी से 9 फरवरी के बीच कंपनी ने ग्लाइडर, मैराथन, ट्रेकर और फ्रीडम नामों के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया है. 


सीएनजी से लैस हो सकती है नई बाइक


हालांकि इन ट्रेडमार्क की खास डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इनमें से एक नाम सीएनजी मोटरसाइकिलों के सेगमेंट में बजाज के अनप्रेडिक्टेड बिजनेस से जुड़ा हो सकता है. यह कदम दुनिया की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश करने की कंपनी के पहले किए गए उसके योजना के खुलासे के अनुरूप है, जिसका संकेत बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने दिया था.


एक एडवेंचर बाइक भी आएगी 


एक अनुमान के मुताबिक, ट्रेकर को एक एडवेंचर मोटरसाइकिल के तौर पर पेश किया जा सकता है, जो सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स जैसे मॉडलों के साथ मुकाबला करने के लिए बजाज के मौजूदा 250 cc इंजन के साथ आएगी. इसके आलावा, मैराथन एक थ्री व्हीलर कमर्शियल व्हीकल के रूप में बाजार में आ सकती है, जो बाजार में कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मॉडल हो सकता है.


होगी तगड़ी बचत


भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार होने के नाते, बजाज ऑटो के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो ग्लोबल दोपहिया बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा रखता है. बजाज की सीएनजी मोटरसाइकिल की शुरूआत एक अलग स्पेस में अपनी जगह बनाएगी. इस महत्वपूर्ण पहल का लक्ष्य उपभोक्ताओं के लिए ऑपरेशन और फ्यूल कॉस्ट में 55 प्रतिशत से 65 प्रतिशत तक की कटौती के साथ बड़ी बचत प्रदान करना है.


सीएनजी की इकोनॉमिक अपील, जो कम लागत और बेहतर माइलेज के रूप में मिलती है, बजाज ऑटो को दोपहिया टेक्नोलॉजी के उभरते बाजार में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में बड़ी मदद कर सकती है. 


जल्द सामने आ सकती है डिटेल्स


फिलहाल बजाज ऑटो ने इसके डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ग्राहक और बाइक प्रेमी इसके डिटेल्स का खुलासा होने इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद है कि कंपनी आने वाले महीनों में इसके बारे में और ज्यादा जानकारी का खुलासा करेगी.


यह भी पढ़ें -


भारत में लॉन्च हुई Hyundai CRETA N Line, देखें तस्वीरों के साथ खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI