First CNG Motorcycle Freedom: दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल भारतीय ऑटोमेकर ने तैयार कर ली है. बजाज ऑटो ने 5 जुलाई के दिन पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) को लॉन्च किया. इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही अब लोगों के पास बाइक वेरिएंट्स में पेट्रोल और सीएनजी के ऑप्शन मौजूद हैं. बजाज ने इस सीएनजी बाइक के तीन वेरिएंट्स मार्केट में उतारे हैं.
सीएनजी बाइक का पावरट्रेन
बजाज फ्रीडम 125 के तीनों वेरिएंट्स में एक जैसा ही इंजन लगाया है. इस बाइक में 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है. साथ ही 5-स्पीड गियर बॉक्स भी इस इंजन के साथ जोड़ा गया है. इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 bhp की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.
बजाज फ्रीडम 125 के वेरिएंट्स
बजाज ऑटो की इस सीएनजी बाइक के तीनों ट्रिम्स में मुख्य फीचर्स को लगभग एक जैसा रखा गया है. वहीं, इस बाइक के डिजाइन में अंतर रखा गया है. सीएनजी बाइक के तीन ट्रिम्स- डिस्क एलईडी (Disc LED), ड्रम एलईडी (Drum LED) और ड्रम (Drum) हैं.
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum
बजाज फ्रीडम 125 का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट ड्रम (Drum) है. इस एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये रखी गई है. इस बाइक में फ्रंट ब्रेक का इस्तेमाल फ्रंट और रियर व्हील दोनों में किया गया है. इसका फ्रंट व्हील 17-इंच की रिम और रियर व्हील 16-इंच की रिम से जुड़ा हुआ है.
इस बाइक की कीमत को कम रखने के लिए ड्रम वेरिएंट में हैलोजन हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. ये बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ मौजूद है- Pewter ग्रे और एबोनी ब्लैक.
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED
सीएनजी बाइक के ड्रम एलईडी (Drum LED) वेरिएंट की बात करें, तो इस बाइक में हैलोजन लाइट की जगह एलईडी हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक में ड्रम ब्रेक्स तो दिए गए हैं, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर हटा दिया गया है.
इस बाइक में बेसिक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को लगाया गया है, जिसकी डिस्प्ले पर राइडर को जरूरी जानकारी मिलती रहेगी. इस सीएनजी वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये रखी गई है.
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED
बजाज फ्रीडम 125 का टॉप-वेरिएंट डिस्क एलईडी (Disc LED) है. बाइक की रोकने की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए इस मोटरसाइकिल के फ्रंट व्हील में 240 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. वहीं पीछे के पहिए में 130 mm के ड्रम ब्रेक ही लगे हैं. रात में बेहतर रोशनी के लिए इस बाइक में भी एलईडी हेडलाइट लगाई गई है.
बजाज का ये वेरिएंट ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, रेड और ग्रे कलर में मार्केट में आया है. सभी बाइक में ये वेरिएंट सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ आया है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Electric Cars in India: हुंडई क्रेटा ईवी 2025 में होगी लॉन्च, टाटा पंच ईवी को देगी टक्कर?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI