नई दिल्ली: Bajaj Auto ने भारत में अपनी ज्यादातर वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं. जिसमें पल्सर की NS200 BS 6 मोटरसाइकिल भी शामिल है. हाल ही में बढ़ाए गए दामों में पल्सर NS200 BS 6 के रेट में 3,501 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब इस मोटरसाइकिल के रेट बढ़कर 1,28,530 हो गए हैं, जो पहले 1,25,030 थी.



पल्सर की NS200 BS 6 के अलावा अगर बात करें तो Pulsar RS200 की भी कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल की भी कीमत में 3,501 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस का रेट 1,48,467 की हो गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल के इंजन में कुछ खास फर्क नहीं है. ना हीं दोनों बाइक्स में कुछ खास अंतर है.  200 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल इंजन, फ्यूल इंजेक्शन और DOHC दोनों बाइकों में है. वहीं ये बाइक 8,700 आरपीएम पर 24.5 पीएस की पावर और 8.5 आरपीएम पर 18.5 एनएम(एनएस 200)/18.7 एनएस (आरएस 200) टॉर्क देने के लिए जाना जाता है. वहीं इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.

Bs6 के अपडेट में पल्सर में RS200 को ड्यूअल-चैनल ABS हुआ करता था. वहीं पल्सर की NS200 के ड्यूअल चैनल ABS खास हुआ करता था. पल्सर RS200 BS 6 इस वक्त जो बाज़ार में मौजूद है वो Graphite Black, Racing Red और Racing Blue कलर में मौजूद है. वहीं NS200 बाइक के कलर इस वक्त  Graphite Black, Mirage White, Fiery Yellow समेत Wild Red कलर में मौजूद है.

Bajaj Auto ने हाल ही में बताया कि कंपनी ने 3.86% की गिरावट दर्ज की है जो करीब  1,353.99 करोड़ रुपये है. वहीं साल 2018-19 की जनवरी-मार्च में बज़ाज ऑटो को 1408.49 करोड़ का लाभ हुआ था.



ये भी पढ़े.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI