नई दिल्ली: भारत में बजाज ऑटो ने अपने कमर्शियल वाहनों के BS6 रेंज को पेश किया है. इस रेंज में RE, Maxima और Maxima Cargo ब्रांड आते हैं. बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने RE, Maxima और Maxima Cargo ब्रांड नाम के तहत कुल 14 बीएस-6 उत्पाद पेश किए हैं. इसके बाद उसके तिपहिया वाहनों की पूरी श्रृंखला BS6 के अनुरूप हो गयी है.कंपनी ने कहा कि उसके सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल सभी ईंधन विकल्प वाले ऑटोरिक्शा अब BS6 के अनुरूप होंगे.


इस मौके पर कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष (इंट्रासिटी बिजनेस यूनिट) समरदीप सुबांध ने कहा कि इन मॉडलों की पेशकश के साथ ही हमारी वाणिज्यिक तिपहिया वाहनों की पूरी श्रृंखला समय से BS6 के अनुरूप हो गयी है. BS6 वाहनों की खरीद पर कंपनी तीन मुफ्त ऑयल और फिल्टर सेवाएं भी उपलब्ध करा रही है.


RE ब्रांड अब फ्यूल इंजेक्शन (Fuel Injection) टेक्नोलॉजी के साथ आता है, इसमें 236 cc इंजन और 3 फ्यूल ऑप्शन (CNG, LPG और पेट्रोल) मिलते हैं. इस BS6 वाहनों में पावर और पिक-अप को पहले से बेहतर किया गया है. वहीं डीजल रेंज RE और Maxima ब्रांड्स को BS6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड कर दिया है, इसके बाद ये इनमें भी पावर और पिक-अप बेहतर हुआ है. इसमें 470 cc डीजल इंजन दिया है.


ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी इन पर  बेस्ट इन क्लास फ्री सर्विस दे रही है, जिसमें लेबर, फिल्टर और ऑयल चेंज मौजूद है. आपको बता दें कि आंकड़ों के मुताबिक 3 व्हीलर सेगमेंट में बजाज ऑटो मार्केट लीडर बना हुआ है.


Bajaj Dominar 250 भारत में हुई लॉन्च


हाल ही में बजाज ऑटो ने BS6 Dominar 250 को भारत में लॉन्च किया है. ई Dominar 250 की कीमत 1.60 लाख रुपये रखी है. इस बाइक में सिर्फ एक ही वेरिएंट उतारा गया है. कंपनी ने Canyon Red और Vine Black कलर के ऑप्शन दिए हैं.


परफॉरमेंस के लिए बाइक में BS6, लिक्विड कूल्ड 248.8 cc DOHC इंजन लगाया है. यह इंजन 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देता है. महज 10.5 सेकंड में यह बाइक 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक में बेहतर माइलेज और परफॉरमेंस के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है.


यह भी पढ़ें 


बॉलीवुड के किंग खान बने सेकेंड जेनरेशन Hyundai Creta के पहले मालिक, जानें कार की खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI