Bajaj का दीवाली धमाका! धनतेरस से पहले लॉन्च हुई नई Pulsar, जानें क्या है इस बाइक की कीमत?
Bajaj Pulsar N125 Launched: बजाज ऑटो ने दीवाली-धनतेरस से पहले नई पल्सर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. ये नई बाइक एक लाख रुपये की रेंज में आई है. साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
![Bajaj का दीवाली धमाका! धनतेरस से पहले लॉन्च हुई नई Pulsar, जानें क्या है इस बाइक की कीमत? Bajaj Auto launched Pulsar N125 new bike with stylish look and design video viral on social media Bajaj का दीवाली धमाका! धनतेरस से पहले लॉन्च हुई नई Pulsar, जानें क्या है इस बाइक की कीमत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/343722ec10f7cef3dbe9dd7ea29b216e1729233169585707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bajaj Pulsar N125 Price: बजाज ऑटो ने लंबे इंतजार के बाद नई पल्सर N125 मार्केट में पेश कर दी है. कुछ दिन पहले ही बजाज ने इस मोटरसाइकिल का लुक रिवील किया गया था. अब ये बाइक धनतेरस से पहले ऑफिशियली लॉन्च हो चुकी है. बजाज पल्सर की इस बाइक में कई लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है. बजाज पल्सर N125 की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 98,707 रुपये से शुरू है. देश के बाकी शहरों में इस कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
Pulsar N125 के वेरिएंट
बजाज पल्सर N125 दो वेरिएंट में मार्केट में आई है. इसका एक वेरिएंट एलईडी डिस्क BT वेरिएंट है, जो कि तीन कलर ऑप्शन कॉकटेल वाइन रेड, पर्पल फ्यूरी और सिट्रस रश के साथ आया है. वहीं इसका दूसरा वेरिएंट एलईडी डिस्क वेरिएंट है. इसमें चार कलर ऑप्शन ईबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड, पर्ल मैटेलिक व्हाइट और कैरेबियन ब्लू दिए गए हैं.
नई बजाज पल्सर की पावर
बजाज पल्सर N125 में एयर-कूल्ड, सिंगल स्पार्क, 2-वॉल्व इंजन लगा है. इस इंजन से 8,500 rpm पर 12 PS की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ में 5-स्पीड ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है. बजाज का दावा है कि ये बाइक इस सेगमेंट की सबसे तेज 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने वाली बाइक है.
पल्सर N125 के फीचर्स
बजाज ने सिटी राइड को बेहतर बनाने के लिए पल्सर एन125 को अर्बन-सेंट्रिक डिजाइन दिया है. बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्रेंडी ग्राफिक्स लगाए गए हैं. इस नई पल्सर में डिजिटल कंसोल के साथ ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट किया गया है, जिसमें आप किसी कॉल को उठा सकते हैं और काट भी सकते हैं. इसके साथ फोन पर आने वाले मैसेज भी आपको डिजिटल कंसोल पर शो होंगे. इस बाइक में डिजिटल कंसोल कुछ सेलेक्टेड वेरिएंट्स में ही दिया गया है. इस बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी लगा है. बाइक में 125 mm का मोनोशॉर्क रियर सस्पेंशन लगा है. बाइक के फ्रंट में 240 mm के डिस्क ब्रेक लगे हैं.
यह भी पढ़ें
Jeep ने लॉन्च की Fortuner को टक्कर देने वाली ये SUV, फीचर्स इतने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)