बजाज की नई पल्सर NS160 और NS200 हुई लॉन्च, धांसू फीचर्स के लिए लगेंगे बस इतने दाम
इसका डिजिटल डैश भी वही है, जो हाल ही में लॉन्च हुई नई पल्सर N150 और N160 में देखने को मिला था. जिसे अब आप नोटिफिकेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपने स्मार्टफोन को डिस्प्ले से जोड़ सकते हैं.
Bajaj Pulsar NS160 and NS200: दिग्गज टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी अपडेटेड पल्सर NS160 और पल्सर NS200 को लॉन्च कर दिया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1.46 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये है. इस अपडेट के साथ पुरानी एनएस लाइन-अप में फ्रेश स्टाइलिंग और नए एलसीडी डैश के रूप में कुछ कई जरूरी बदलाव दिए गए है. नया एलसीडी डैश ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है.
ऑल एलईडी लाइटिंग से है लैस
पल्सर NS160 और NS200 में सबसे बड़ा बदलाव एक नई एलईडी हेडलाइट के रूप में दिया गया है. इसके चारों ओर के डीआरएल अब लाइटनिंग बोल्ट शेप में दिए गए हैं. NS200 में भी चारों ओर एलईडी लाइटिंग मिलती है, इंडिकेटर के लिए भी अब एलईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि पल्सर N250 से काफी मिलता जुलता है.
मिलता है नया डिजिटल डैशबोर्ड
इसका डिजिटल डैश भी वही है, जो हाल ही में लॉन्च हुई नई पल्सर N150 और N160 में देखने को मिला था. जिसे अब आप नोटिफिकेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपने स्मार्टफोन को डिस्प्ले से जोड़ सकते हैं.
कीमत और मुकाबला
1.46 लाख रुपये की अपनी नई एक्स शोरूम कीमत के साथ पल्सर NS160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V (1.24 लाख-1.38 लाख रुपये) और हीरो एक्सट्रीम 160R 4V (1.27 लाख-1.37 लाख रुपये) के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी है. जबकि पल्सर NS200 भी अब 1.55 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ अपनी नजदीकी प्रतिस्पर्धी, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V (1.47 लाख रुपये) और होंडा हॉर्नेट 2.0 (1.39 लाख रुपये) से थोड़ी अधिक प्रीमियम है.
यह भी पढ़ें -