Pulsar New Launch : बजाज पल्सर ने लॉन्च की Pulsar 250, इस धांसू बाइक में मिलेगा और भी बहुत कुछ खास
Bajaj New Bike : Bajaj ने पिछले दिनों अपनी नई बाक Pulsar 250 लॉन्च कर दी है. यह बाइक दो वैरिएंट्स में मिलेगी. बाइक की कीमत 1,38,000 रुपये से शुरू है. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे.
Pulsar New Launch : अगर आप Bajaj Pulsar के दीवाने हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने पिछले दिनों अपनी नई बाक Pulsar 250 लॉन्च कर दी है. यह बाइक दो वैरिएंट्स में मिलेगी. बाइक की कीमत 1,38,000 रुपये से शुरू है. आइए जानते हैं इस बाइक में आपको क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और कैसी है यह बाइक.
2 वैरिएंट्स में मिलेगी बाइक
यह बाइक बाजार में दो वैरिएंट्स में उतारी गई है. एक वैरिएंट N250 है, जिसकी कीमत 1,38,000 रुपये होगी, जबकि दूसरा वैरिएंट F250 है. बाजार में इस वैरिएंट की कीमत 1,40,000 रुपये रखी गई है.
इंजन में है दम
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 250cc का BS-VI DTS-i ऑयल कूल्ड इंजन है, जो 24.5ps पावर के साथ 21.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है. पल्सर का यह नया मॉडल पहले पल्सर की लॉन्चिंग के दो दशक बाद आया है.
और क्या है खास
इस नई बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैंप, मोनोशॉक सस्पेंशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इनफिनिटी डिस्प्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और गियर पोजिशन इंडिकेटर भी दिया गया है.
इस बाइक से होगी टक्कर
इस रेंज में बाजार में आपको Yamaha R15 V4 का ऑप्शन मिलता है. यह बाइक Pulsar 250 को टक्कर देती है. अगर कीमत की बात करें तो Yamaha R15 V4 पल्सर से थोड़ी महंगी है. यह 1.67 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी अधिकतम कीमत 1.79 लाख रुपये तक है. इंजन के मामले में पल्सर से थोड़ा कम है.
ये भी पढ़ें
Car Loan: इस फेस्टिव सीजन में खरीद रहे हैं गाड़ी, कार लोन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
Electric Car Tips : इन 2 कार से 1 रुपये से कम खर्च पर कर सकेंगे 1 किलोमीटर का सफर