Discount on Bajaj Chetak: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा है फेस्टिव सीजन डिस्काउंट, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 108 किमी की रेंज
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में ओला एस1 से मुकाबला होता है, जिसमें 121 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है.
Bajaj Chetak Electric Scooter: त्योहारी सीजन के दौरान बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लिमिटेड डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है. 1.15 लाख रुपये की खास एक्स शोरूम कीमत पर यह डील केवल कर्नाटक और तमिलनाडु में ही उपलब्ध है और यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा.
बजाज चेतक स्पेक्स
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 2.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और इसे 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर 108 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है. चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा 4.08 किलोवाट का मोटर 3.8 किलोवाट का अधिकतम पॉवर जेनरेट करता है और इसमें 16Nm का टॉर्क आउटपुट मिलता है. यह दो राइड मोड्स- इको और स्पोर्ट में उपलब्ध है.
कंपनी लाएगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
ऐसी खबरें मिल रही हैं कि बजाज एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रहा है और कंपनी सनी नेमप्लेट को इसके साथ बाजार में वापस ला सकती है. सनी ने मूल रूप से 1990 के दशक में टू-स्ट्रोक किफायती स्कूटर के रूप में अपनी शुरुआत की थी. बजाज ने नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लाइन अप में यह चेतक के नीचे होगा. नए स्कूटर के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसे बाजार में आने में कुछ साल लग सकते हैं.
किससे होता है मुकाबला
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार में ओला एस1 से मुकाबला होता है, जिसमें 121 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है.