Offer on Bajaj Chetak: बजाज ऑटो अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 'फेस्टिव प्राइस' की पेशकश कर रही है. जिसके तहत FAME-2 सब्सिडी के बाद अब इस स्कूटर की दिल्ली/बेंगलुरु में एक्स शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये हो गई है. हाल ही में हुई FAME-2 सब्सिडी में कुछ कटौती के बाद, इस चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें बढ़कर 1.44 लाख रुपये हो गई थी. यानि अब ग्राहकों को इस त्यौहारी सीजन के अवसर पर इस वाहन की खरीद पर 14,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है.


1 अगस्त से जारी है यह ऑफर


कंपनी ने इस ऑफर को पूरे देश के लिए उपलब्ध कराया है, लेकिन इस ऑफर के खत्म होने की समय सीमा की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बजाज का कहना है कि यह ऑफर के सीमित समय के लिए ही वैध है. जबकि यह फेस्टिव प्राइस ऑफर 1 अगस्त से प्रभावी है.


सेगमेंट में मची हलचल


बजाज चेतक एक समय बाजार में सबसे महंगा ई-स्कूटर हुआ करता था, लेकिन कीमतों में हालिया अपडेट के बाद अब चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत आकर्षक पैकेज बन गया है. बाजार में मौजूद अन्य ई- स्कूटर सेगमेंट वाहनों में एथर 450X की कीमत अब 1.38 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके प्रो पैक की एक्स शोरूम कीमत 1.53 लाख रुपये तक जाती है. वहींओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत अब 1.47 लाख रुपये है. इसके अलावा टीवीएस आईक्यूब की एक्स शोरूम कीमत अब 1.34 लाख रुपये से शुरू होती है, इसके S वेरिएंट के लिए 1.40 लाख रुपये तक जाती है. जबकि विडा वी1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये है. यानि बजाज चेतक की मौजूदा कीमत फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध लगभग सभी प्रतिष्ठित मॉडलों में सबसे कम है.


ओला एस 1 प्रो से होता है मुकाबला


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस 1 प्रो से होता है. जिसमें प्रति चार्ज 181 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा किया जाता है, और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है.


यह भी पढ़ें :- टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक हुआ स्पाई, नए अलॉय व्हील्स के साथ मिलता बोल्ड लुक 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI