नई दिल्ली: Bajaj Auto की Avenger सीरिज काफी पॉपुलर है और अभी तक कोई ऐसी बाइक भी मौजूद नहीं है जो सीधे तौर इस Avenger सीरिज को टक्कर दे. लेकिन अगर आप Avenger सीरिज को पसंद करते हैं और लॉकडाउन के बाद इसे खरीदना चाहते हैं तो इस सीरिज के एक मॉडल को अब शायद नहीं खरीद पायेंगे. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.


Avenger Street 220 हुई बंद ?


Bajaj Auto ने अपनी Avenger सीरिज में कुल तीन बाइक्स देखने को मिलती थी, जिनमें Avenger Street 160, Avenger Street 220 और Avenger Cruise 220 हैं, लेकिन अब कंपनी ने क्रूज़ बाइक Avenger Street 220 को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है. अब कंपनी की वेबसाइट पर Avenger सीरिज में सिर्फ दो बाइक- Avenger Street 160 और Avenger Cruise 220 लिस्टेड हैं.


कीमत


बात कीमत की करें तो Avenger Street 160 की कीमत 94,893 रुपये है जबकि Avenger Cruise 220 की कीमत


1.16 लाख रुपये है. ये दोनों ही बाइक्स BS6 इंजन से लैस हैं. लेकिन अभी तक कंपनी Avenger Street 220 को BS6 इंजन में अपग्रेड नहीं किया था, यह भी एक कारण हो सकता है कि इसे वेबसाइट से हटाना पड़ा. उम्मीद है जल्द ही कंपनी इस बाइक में कुछ भी जानकारी मिले.


Bajaj Avenger Street 160


इस बाइक में 160 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 14.8 bhp की पावर और 13.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह  इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक में टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर्स दिए हैं. जबकि बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स और रियर में ड्रम यूनिट्स दी हैं. इसके अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.


Bajaj Avenger Cruise 220


इस बाइक में BS6, 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 19bhp का पावर और 17.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं. बाइक के फ्रंट में 280 mm Disc ABS की सुविधा मिलती है जबकि रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है.


यह भी पढ़ें 



Toyota ने नई Yaris Cross से उठाया पर्दा, हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ये हैं खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI