Bajaj Auto ने बंद की अपनी Discover सीरीज! जानें क्या थी वजह
Bajaj की Discover सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है, इस सीरीज में कंपनी ने 100cc से लेकर 150cc इंजन तक की बाइक्स को लॉन्च किया है.
नई दिल्ली: अगर आप Bajaj Auto की डिस्कवर बाइक के दीवाने हैं तो यह खबर आपको निराश कर सकती है. जीहां कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक Discover सीरीज को ऑफिशल वेबसाइट से हटा दिया है, जिसे साफ़अनमान लगाया जा सकता है कि कंपनी ने Discover सीरीज को बंद कर दिया है.
क्यों बंद हुई Bajaj Discover 110?
देश में BS6 लागू हो चुका है, ऐसे बजाज ऑटो ने अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज को BS6 इंजन में अपग्रेड कर दिया है. लेकिन कंपनी ने Bajaj Discover रेंज को इस प्रक्रिया से दूर रखा है, शायद अपग्रेड करने में लागत ज्यादा बढ़ जायेगी, जिसकी वजह से बाइक के दाम भी बढ़ जायेगें, क्योंकि BS4 से BS6 इंजन में अपग्रेड करने पर कॉस्ट में बड़ा फर्क नजर आता है. शायद इसलिए कंपनी ने Discover 110 अपग्रेड ही नहीं किया और अपनी वेबसाइट से भी हटा लिया है.
Bajaj की Discover सीरीज भारत में काफी पॉपुलर है, इस सीरीज में कंपनी ने 100cc से लेकर 150cc इंजन तक की बाइक्स को लॉन्च किया है. Discover सीरीज अपने लुक्स और वैल्यू फॉर मनी के लिए जानी जाती है. लेकिन अब कंपनी अपनी Discover 110 और 125 को बंद करने जा रही है.
16 सालों से ग्राहकों की पसंदीदा बाइक
आपको बता दें कि Discover ब्रांड पिछले 16 सालों से ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड है. एक लम्बे समय से यह सी सीरीज में 100, 125, 135 और 150 cc बाइक्स देखने को मिली है. Discover सीरीज कई लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है. इन दोनों बाइक्स के बारे में दी जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स पर आधारित है.